Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंत्योदय को गुलाबी, पात्र गृहस्थी को सफेद कार्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Oct 2018 12:20 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत कई सालों से नए राशन कार्ड का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं को अब राशन कार्ड मिलना शुरू हो जाएगा। राशन कार्ड गुलाबी व सफेद कलेवर का आकर्षक है। वितरण का शुभारंभ गुरुवार से किया जाएगा।

    अंत्योदय को गुलाबी, पात्र गृहस्थी को सफेद कार्ड

    आजमगढ़ : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत वर्षो से नए राशन कार्ड का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं को अब राशन कार्ड मिलना शुरू हो जाएगा। अंत्योदय धारकों को गुलाबी व पात्र गृहस्थी धारकों का सफेद रंग का आकर्षक राशनकार्ड मिलेगा। वितरण का शुभारंभ गुरुवार से किया जाएगा। इसके तहत जिला पूर्ति कार्यालय पर समारोह आयोजित कर 50 उपभोक्ताओं को राशन कार्ड दिया जाएगा। इसमें 25 अंत्योदय व 25 पात्र गृहस्थी कार्डधारक होंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष व विभागीय अधिकारियों सहित आला अफसर भी मौजूद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद में कुल लगभग साढ़े सात लाख उपभोक्ता हैं। इनमें एक लाख पांच हजार 783 अंत्योदय कार्डधारक व पात्र गृहस्थी के एक लाख 41 हजार 704 कार्डधारक हैं। कुल यूनिटों की संख्या 29 लाख 30 हजार 114 है। अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में 65 फीसद व शहरी क्षेत्र में 60 फीसद आवेदन ऑनलाइन किए जा चुके हैं। लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र का 79 फीसद तथा शहरी क्षेत्र का 64 फीसद है। ऐसे में उपभोक्ताओं को अभी पूरी तरह से अपना राशन कार्ड ठीक कराने व बनवाने का मौका मिला है।

    एआरओ अनिल यादव ने बताया कि शासन कि तरफ से 32 हजार राशन कार्ड ¨प्रट होकर आ गए हैं। इसमें पात्र गृहस्थी व अंत्योदय दोनों के कार्ड हैं। पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्ड पर सरकार के लोगो के अलावा पात्र व अंत्योदय गृहस्थी के मिलने वाले खाद्यान्न भी अंकित किए गए हैं। इसके अलावा शिकायत कैसे करें, राशन कार्ड में दिक्कत क्या आए यह भी इसके पृष्ठ पर दर्शाया गया है। राशन कार्ड पूरी तरह से मजबूत है। ''राशन कार्ड वितरण गुरुवार से शुरू कर दिया जाएगा। जितने क्षेत्रों के राशन कार्ड ¨प्रट कर दिए गए हैं, उन क्षेत्रों के पूर्ति निरीक्षकों को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद वे अपने स्तर से इसका वितरण कराएंगे।''

    -देवमणि मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी आजमगढ़।