Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, वार्ड और ऑक्सीजन की परखी व्यवस्था

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 05:41 PM (IST)

    कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। अधिकारियों ने अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट दवाइयों और बेड की उपलब्धता का निरीक्षण किया। मंडलीय और जिला अस्पतालों में व्यवस्थाओं को परखा गया। स्वास्थ्य सचिव ने दवाइयों और अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने अस्पताल में छोटी-मोटी कमियों को तुरंत ठीक करने के लिए कहा।

    Hero Image
    कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, वार्ड और आक्सीजन की परखी व्यवस्था

    संवाद सहयोगी, बलरामपुर (आजमगढ़)। कोरोना की आहट मिलते ही स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य सचिव पार्थ सारथी सेन के निर्देश पर शनिवार को मंडलीय और जिला महिला अस्पताल समेत कुल सात जगहों पर लगे आक्सीजन प्लांट और वार्ड की अधिकारियों ने व्यवस्था परखी। इसके बाद अस्पताल में दवा, इंजेक्शन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश स्तर पर कोरोना की आहट मिलते ही जिले की स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। हालांकि जिले में अभी तक कोई भी मरीज नहीं मिला है। बावजूद इसके अधिकारी आए दिन अस्पतालों में भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में जुट गए हैं। स्टाक रूम में दवाओं के साथ अन्य सामग्री की उपलब्धता के कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं।

    इस दौरान मंडलीय जिला व जिला महिला अस्पताल, राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर, सौ शैय्या अस्पतालअतरौलिया, लालगंज, तरवां, लाटघाट में अलग-अलग एसीएमओ डा. अविनाश झा, डा. अजीत अंसारी, डा. उमाशरण पांडेय ने मौके पर पहुंचकर आक्सीजन प्लांट की गुणवत्ता के साथ उसकी मात्रा, सप्लाई और वार्ड का निरीक्षण किया।

    जिसमें वार्ड में भर्ती मरीजों के साथ आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सौ शैय्या अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में आठ-आठ बेड, जबकि मेडिकल कालेज में दस बेड सुरक्षित रखा गया है। किसी परेशानी में आक्सीजन की सप्लाई बाधित हो तो उसके लिए मरीजों के लिए तुरंत आक्सीजन कंसट्रेटर को भी सुरक्षित किया है। इस दौरान अधिकारियों प्रभारी अधीक्षक को निर्देशित किया है कि अस्पताल में जो भी छोटी-मोटी कमियां हैं, उसे तुरंत दुरुस्त कर लिखित सूचित करें।

    शासन से निर्देश आया था कि मौजूदा समय में अस्पताल में लगे आक्सीजन प्लांट की स्थित व उसके गुणवत्ता की जांच की जाएं। क्षेत्र के सभी एसीएमओ ने उसकी गहनता से जांच की है। हम किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। -डा.अशोक कुमार, सीएमओ।