Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव समेत 43 लोगों के खिलाफ एक्शन, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में केस दर्ज

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 04:36 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) को टिकट दिया है। टिकट मिलने के बाद धर्मेंद्र काफी जोश में हैं। इसी जोश में वह गलती कर बैठे और यादव के विरुद्ध इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। 22 मार्च को वह भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति से अधिक गाड़ियां लेकर चल रहे थे...

    Hero Image
    अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव के खिलाफ एक्शन

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। लोकसभा आजमगढ़ सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 22 मार्च को विधानसभा क्षेत्र मेंहनगर में भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति से अधिक गाड़ियां लेकर चल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आदर्श आचार संहिता लग जाने के बाद प्रत्याशियों के काफिले में 10 से अधिक गाड़ियां नहीं चल सकती हैं। जबकि, धर्मेंद्र यादव के काफिले में 42 से अधिक गाड़ियां थीं।

    इसी आधार पर में मेंहनगर थाना पुलिस ने धर्मेंद्र यादव सहित 43 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव लोकसभा चुनाव में उतरे, निरहुआ की बातों पर कहा- हम उनके बयानों को मानते…