आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव लोकसभा चुनाव में उतरे, निरहुआ की बातों पर कहा- हम उनके बयानों को मानते…
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया है। टिकट मिलने के बाद धर्मेंद्र काफी जोश में हैं। उन्होंने सपा प्रमुख समेत वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद जताते हुए कहा कि आजमगढ़ के लोगों के बीच मुझे पार्टी ने मौका दिया है। धर्मेंद्र यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट के वर्तमान सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ पर तंज कसा।

एएनआई, आजमगढ़। लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया है। टिकट मिलने के बाद धर्मेंद्र काफी जोश में हैं। उन्होंने सपा प्रमुख समेत वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद जताते हुए कहा कि आजमगढ़ के लोगों के बीच मुझे पार्टी ने मौका दिया है।
धर्मेंद्र यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट के वर्तमान सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ पर तंज कसा। पिछले चुनाव और इस चुनाव में बहुत अंतर है, वो आजमगढ़ का हर व्यक्ति समझता है। पिछले चुनाव और इस चुनाव में बहुत अंतर है, वो आजमगढ़ का हर व्यक्ति समझता है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम उनके बयानों को यही मानते हैं कि वे स्क्रिप्ट पढ़कर बयान देते हैं। धर्मेंद्र यादव ने बदायूं दोहरे हत्याकांड के मामले को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।