Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में E-KYC न कराने पर राशन से वंचित हो गए 3.89 लाख कार्डधारक, तीन महीने का मिला समय

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:57 PM (IST)

    आजमगढ़ में 3.89 लाख राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है जिससे उन्हें इस महीने राशन नहीं मिलेगा। उन्हें तीन महीने का समय दिया गया है ई-केवाईसी पूरा करने के लिए। जिलापूर्ति अधिकारी ने सभी से ई-केवाईसी कराने की अपील की है ताकि राशन मिलना जारी रहे। यह अभियान राशन वितरण को सुचारू बनाने के लिए चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    ई-केवाईसी न कराने पर 3.89 लाख लोगों को नहीं मिला खाद्यान्न।

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिट (सदस्यों) की ई-केवाईसी कराने का अभियान पिछले लगभग छह महीने से चल रहा है। कार्डधारकों को लगातार जागरूक किया गया कि सभी यूनिटों की ई-केवाईसी करा लें। जिले के 3.89 लाख लोगों ने अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई। ऐसे में इन्हें इसी माह से राशन नहीं मिला। हालांकि इन्हें तीन माह का समय दिया गया है कि वह ई-केवाइसी करा लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में आठ तहसील व 22 विकास खंड हैं। तहसीलों में कुल 1811 ग्राम पंचायत, तीन नगर पालिका और 13 नगर पंचायतें हैं। इनमें कुल 2149 सरकारी गल्ले की दुकान संचालित हो रही हैं। इन दुकानों पर कुल सात लाख, 79 हजार,103 राशन कार्ड धारक हैं।

    इन राशन कार्डधारकों में कुल 34 लाख, 30 हजार,171 यूनिट जुड़े हैं। सभी को प्रत्येक माह राशन दिया जाता है। सरकारी सस्ते की दुकानों की मानीटरिंग करने के लिए तहसीलों पर आपूर्ति विभाग की ओर से पूर्ति निरीक्षकों की तैनाती की गई है।

    जिन्हें सभी राशन कार्ड धारकों की ई-केवाइसी कराने की जिम्मेदारी दी गई, जिससे वे याेजना के लाभ से वंचित न हो सकें। अभी तक लगभग तीन लाख, 89 हजार, 843 लोगों ने अपनी ई-केवाइसी नहीं कराई है।

    ऐसे में इन्हें अब तीन माह का समय दिया गया है। जिससे वे अपनी ई-केवाइसी करा सकें। निर्धारित समय में ई-केवाइसी नहीं कराएंगे तो उनका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा।

    ई-केवाइसी कराने के अगले माह मिलने लगेगा राशन

    जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के करीब 3.89 लाख यूनिट ऐसे हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराया है। इस माह इन यूनिटों का राशन नहीं मिलेगा। ऐसे लोग कोटेदार के पास जाकर अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं।

    ई-केवाईसी के बाद अगले माह उनका राशन भी मिलने लगेगा। पांच वर्ष तक के बच्चों का ई-केवाईसी नहीं कराना है। ऐसे लोगों को तीन माह का समय दिया गया है।

    ई-केवाईसी न कराने वालों कोतीन माह का समय दिया गया है। यदि वह नहीं ई-केवाइसी कराते हैं तो उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। इससे उन्हें राशन भी नहीं मिल पाएगा। सभी राशन कार्ड धारक अपने परिवार के सदस्यों की ई-केवाइसी कराएं, जिससे उन्हें राशन मिल सके। -सीमा सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी।

    यह भी पढ़ें- UP Board परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तिथि, वंचित रह गए विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन