Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ में भगदड़ के बाद एक्शन में योगी सरकार, 3 IPS समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा अयोध्या; संभाली कमान

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 12:23 PM (IST)

    Mahakumbh Stempede अयोध्या में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया है। तीन आईपीएस अधिकारियों की तैनाती के साथ ही चार जोन बनाए गए हैं जिसमें दो यातायात और दो भीड़ नियंत्रण जोन शामिल हैं। होल्डिंग एरिया की कमी को दूर करने के लिए प्रयागराज हाईवे पर भी होल्डिंग एरिया बढ़ाया गया है।

    Hero Image
    अयोध्याधाम जंक्शन का निरीक्षण करते एडीजी जोन एसबी शिरोडकर(मध्य में) : जागरण

    रविप्रकाश श्रीवास्तव, अयोध्या। रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। आस्था का ज्वार लगातार रामनगरी में उमड़ रहा है। दो दिन से लगातार बनी हुई असहज स्थिति पर बदली हुई रणनीति से सुरक्षा तंत्र ने काफी कुछ नियंत्रण पा लिया है, लेकिन श्रद्धालुओं का आगमन लगातार बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा तंत्र अब अनुमान के साथ-साथ अनुभव का भी प्रयोग कर रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं स्थिति पर नियंत्रण के लिए शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों को रामनगरी भेजा है, इनमें इटावा स्थित पीएसी की 28 बटालियन के सेनानायक अनिल सिंह सिसौदिया, एटा स्थित पीएसी की 43 बटालियन के सेनानायक आदित्य प्रकाश एवं मुरादाबाद से 23 बटालियन पीएसी के सेनानायक अमित कुमार प्रथम हैं। इनमें अनिल सिंह सिसौदिया रामनगरी में एसपी सिटी एवं सीओ के पद पर रहते हुए कई प्रमुख मेले संपन्न करा चुके हैं।

    रामनगरी के लिए परीक्षा की घड़ी अभी समाप्त नहीं हुई है, क्योंकि महाकुंभ से मौनी अमावस्या का स्नान करके बुधवार रात से श्रद्धालु रामनगरी पहुंचने लगेंगे।

    अयोध्या में बनाए गए चार जोन

    गुरुवार को दबाव अधिक रहने की संभावना है। इसे दृष्टिगत रखते हुए रामनगरी में चार जोन बनाए गए हैं, जिसमें दो यातायात एवं दो भीड़ नियंत्रण जोन हैं। इसके अतिरिक्त डीआईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक भी रामनगरी पहुंचे हैं। इसके अतिरिक्त छह एएसपी, 14 डिप्टी एसपी सहित बड़ी संख्या में महिला उप निरीक्षक, आरक्षी एवं होमगार्ड भी रामनगरी पहुंच गए हैं।

    महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद से प्रयागराज के साथ ही रामनगरी में श्रद्धालुओं की स्थिति पर शासन लगातार दृष्टि बनाए हुए है। रामनगरी में होल्डिंग एरिया की कमी से उपजी अव्यवस्था पर ‘दैनिक जागरण’ में प्रकाशित समाचार का संज्ञान लेने के बाद यहां प्रयागराज हाईवे पर होल्डिंग एरिया भी बढ़ा दिया गया है।

    देवकाली बाईपास से शांति चौक एवं पूराकलंदर थाना के पास होल्डिंग एरिया बनाया गया है। इसके अतिरिक्त बीकापुर एवं पूराबाजार में होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। रामनगरी में एकाएक श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने न पाए इसके लिए जिलों की सीमा पर भी गैर जिलों के वाहनों को रोका जा रहा है।

    अयोध्याधाम जंक्शन पर भी बढ़ा होल्डिंग एरिया

    अयोध्याधाम जंक्शन पर भी एक होल्डिंग एरिया बढ़ा दिया गया है। अब यहां दो होल्डिंग एरिया हो गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए होल्डिंग एरिया के निकट ही उन्हें टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ताकि टिकट काउंटरों पर भीड़ न बढ़े। स्टेशन के प्लेटफार्म पर श्रद्धालुओं की अनावश्यक संख्या पर नियंत्रण के लिए उन्हें पहले होल्डिंग एरिया में ही रोका जा रहा है। बुधवार को यहां से चार मेला स्पेशल ट्रेनों से बनारस की ओर श्रद्धालु भेजे गए। आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सहयोग में लगी रही।

    एडीजी जोन ने रामनगरी का लिया जायजा

    रामनगरी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लि एडीजी जोन एसबी शिरोडकर भी रामनगरी पहुंचे। मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी रेंज प्रवीण कुमार एवं एसएसपी राजकरन नय्यर के साथ उन्होंने रामनगरी का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं और महाकुंभ के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सेवा एवं सहयोग पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

    एसएसपी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखकर व्यवस्थाएं की गई हैं। होल्डिंग एरिया भी रिजर्व रखे गए हैं। डाभासेमर स्टेडियम भी उनमें से एक है। आवश्यकता पड़ने पर इन्हें भी सक्रिय कर दिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: 60 घंटे बाद खुला 'महाजाम', UP बॉर्डर पर शुरू हुआ वाहनों का प्रवेश; भगदड़ के बाद रोकी गई थी एंट्री