UPPCL: गलत बिजली बिल देने वाले मीटर रीडरों पर गिरेगी गाज, कंपनी को कार्रवाई के लिए लिखा गया लेटर
UPPCL ने गलत बिजली बिल देने वाले मीटर रीडरों पर कार्रवाई करने का फैसला किया है। कंपनी ने मीटर रीडरों को नियुक्त करने वाली कंपनी को पत्र लिखकर तीन दिनों में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अयोध्या मंडल के सभी जिलों के लगभग डेढ़ दर्जन मीटर रीडरों पर कार्रवाई की जा सकती है। जिन मीटर रीडरों पर कार्रवाई होनी है उसमें आस पास के जिले भी शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। उपभोक्ताओं के गलत बिजली बिल बनाने, नियमित रूप से रीडिंग न लेने और फर्जी रीडिंग देने वाले मीटर रीडरों को उपकेंद्रों से हटाया जाएगा।
मुख्य अभियंता वितरण अशोक कुमार चौरसिया ने उपभोक्ताओं की शिकायत व अधिकारियों की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए मीटर रीडरों को नियुक्त करने वाली पंजाब के मोहाली की कंपनी मेसर्स टीडीएस मैनेजमेंट के अधिकारियों को पत्र भेज तीन दिनों में कार्रवाई का आदेश दिया है। इसमें अयोध्या मंडल के सभी जिलों के लगभग डेढ़ दर्जन मीटर रीडर बताए जा रहे हैं।
मुख्य अभियंता की समीक्षा में प्रत्येक जिले से लगातार गलत बिलिंग किए जाने की रिपोर्ट मिली तो उन्होंने इसका संज्ञान लेकर सभी अधीक्षण अभियंताओं से रिपोर्ट मांगी।
मीटर रीडरों की समाप्त की जाएगी सेवा
बताया जा रहा कि अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या व बाराबंकी के चार-चार और सुलतानपुर के पांच विद्युत वितरण खंडों से जुड़े सैकड़ों बिल डिफेक्टिव रीडिंग के भी पाए गए तो संविदा पर तैनात मीटर रीडरों को सेवा से तुरंत मुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्य अभियंता ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि बिलिंग में लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई की गई है। उपभोक्ताओं को गलत बिल देने और फर्जी रीडिंग अंकित किया जाना अक्षम्य है, इसको लेकर सख्ती बरती जा रही है। अन्य विद्युत वितरण खंडों से भी रिपोर्ट मंगवाई गई है।
बिजली चेकिंग कर लौट रही टीम पर जानलेवा हमला, एसडीओ बचे
वहीं लखनऊ में बिजली चोरी पर नकेल लगाने निकली विभाग की टीम पर उपभोक्ता सत्येंद्र साहू ने अपनी स्कार्पियो चढ़ाने का प्रयास किया। किसी तरह से उपखंड अधिकारी भरत सिंह, टीजी टू दिनेश सिंह ने भागकर अपनी जान बचाई।
वहीं घटना से पूर्व मार्निंग रेड में बिजली विभाग की टीम ने अधीक्षण अभियंता मुकेश त्यागी के निर्देश पर सआदतगंज के मेहंदीगंज मोहल्ले में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान अवर अभियंता नीलेश सिंह, उपखंड अधिकारी भारत सिंह ने टीम के साथ सत्येंद्र साहू के आवास पर जांच की तो मौके पर पाया गया कि उपभोक्ता पोल से सीधे केबल खींचकर बिजली चोरी कर रहे थे। यहां अस्थाई निर्माण करके टीन शेड् रखा था और कई ई रिक्शा चार्ज किए जा रहे थे।
बिजली कर्मियों द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें में आरोप लगाया गया कि जब उपखंड अधिकारी भरत सिंह व अन्य बिजली कर्मी कैंपवेल रोड की तरफ जा रहे थे तो सत्येंद्र साहू ने अपनी स्कार्पियो यूपी 32 पीवाई 9961 अभियंताओं पर चढ़ाने का प्रयास किया।
अभियंताओं ने आरोप लगाया कि सत्येंद्र की बहन सोनिया साहू स्वयं को सरकारी विभाग में अधिकारी बताते हुए बिजली उपकेंद्र पहुंच गई और अभद्रता की। तहरीर में उल्लेख किया गया है कि सोनिया ने स्वयं को एक्साइज इंस्पेक्टर बताते हुए अभियंताओं को रौब में लेने की कोशिश की। अभियंताओं के मुताबिक सत्येंद्र ने अपने कपड़े फाड़ लिए और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। उधर पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।