Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya News: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पहली बार किया रामलला का दर्शन, बोले- राम तो हमारे रोम-रोम में बसे हैं

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 08:53 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के सांसद और पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने रामनवमी के दिन अचानक राम मंदिर पहुंचकर सबको चौंका दिया। उन्होंने अपने स्वजनों के साथ जन्मोत्सव से पहले पहली बार रामलला का दर्शन किया। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय सदस्य डॉ. अनिल मिश्र और राम मंदिर के व्यवस्थापक गोपाल राव ने सांसद का स्वागत किया और विशिष्ट लेन से प्रभु का दर्शन कराया।

    Hero Image
    रामलला के दर्शन के उपरांत स्वजनों के साथ राम मंदिर से बाहर निकलते सांसद अवधेश प्रसाद। सौ. इंटरनेट

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। समाजवादी पार्टी से स्थानीय सांसद व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने रामनवमी के दिन पहली बार नव्य भव्य धाम में पहुंचकर रामलला का दर्शन किया। सुबह लगभग साढ़े 10 बजे सांसद जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के साथ समाजवादी टोपी व लाल गमछे में राम मंदिर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को स्वजन के साथ जन्मोत्सव से पूर्व ही रामलला का दर्शन कर अपना संकल्प पूरा किया। उन्होंने बीते वर्ष जून माह में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद चैत्र शुक्ल नवमी को ही रामलला का दर्शन करने का संकल्प किया था।

    मंदिर पहुंचने पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय, सदस्य डा.अनिल मिश्र व राम मंदिर के व्यवस्थापक गोपाल राव ने सांसद का स्वागत किया और विशिष्ट लेन से प्रभु का दर्शन कराया। लगभग दो मिनट रुकने के पश्चात सांसद मंदिर की भव्यता व दिव्यता का अवलोकन करते हुए लौट गए। उनके साथ छोटे पुत्र अमित प्रसाद, पुत्रवधू भाग्यश्री, पौत्र अधीश प्रसाद व बेटी अलका प्रसाद भी थीं।

    इसे भी पढ़ें- VIDEO: रामनवमी पर रामलला का सूर्यतिलक, उल्लास में डूबी अयोध्या नगरी; भक्तों का लगा तांता

    जन्मोत्सव के दौरान रामलला का किया गया अद्भुत श्रृंगार। सौ. ट्रस्ट


    सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने रामलला से देश की खुशहाली की प्रार्थना की है। बोले, अयोध्या की जनता ने मुझे जिताया है, मैं उम्मीदों पर खरा उतरूं। अब तक दर्शन नहीं करने के सवाल पर कहा, राम तो हमारे रोम-रोम में बसे हैं।

    रामलला के दर्शन के उपरांत राम मंदिर परिसर से निकलते सांसद अवधेश प्रसाद। सौ. इंटरनेट


    इसे भी पढ़ें-  अयोध्या में रामलला के जन्मोत्सव की धूम, भक्तों का लगा तांता; 25 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

    उधर, सांसद के रामलला का दर्शन करने की सूचना जैसे ही इंटरनेट माध्यमों से प्रसारित हुई लोग चुटकी लेते दिखे। दरअसल, राम मंदिर निर्माण के बाद यह पहला मौका था, जब समाजवादी पार्टी का कोई बड़ा नेता रामलला के दर्शन के लिए पहुंचा।

    comedy show banner
    comedy show banner