Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    500 वर्षों का समाधान दो वर्ष में हो गया… सीएम योगी ने कहा- समय रहते उपचार करते तो सदियों तक गुलामी न रहती

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 06:29 PM (IST)

    Ayodhya News - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समय रहते समाज की बीमारियों का इलाज करना जरूरी है ताकि वे बड़ी समस्याएं न बन जाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमें समाज और राष्ट्र को कमजोर करने वाले तत्वों को अलग-थलग करने के लिए सतत प्रयासरत रहना होगा।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने अयोध्या यात्रा के दौरान रामजन्मभूमि एवं हनुमानगढ़ी पहुंच पूजन-अर्चन किया।

    संवाद सूत्र, अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में कहा कि समय रहते शरीर की बीमारी का इलाज कर लेते हैं, तो वह असाध्य होने से बच जाता है और यदि ऐसा नहीं करते, तो छोटा फोड़ा बड़ा घाव, अल्सर अथवा कैंसर बन सकता है। शरीर की बीमारी की तरह समाज की भी बीमारी के प्रति ऐसी ही जिम्मेदारी का परिचय देना होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पर हमला करने वाले, हमारी बहन बेटियों की इज्जत लूटने वाले, हमारे तीर्थों का अपमान करने वाले और हमें कई सदियों तक गुलाम रखने वाले विधर्मी चंद लोग ही थे, उनके पास संख्या बल, धन बल, बुद्धि बल और समुचित शक्ति भी नहीं थी, किंतु हम संगठित होकर उनका प्रतिकार नहीं कर पा रहे थे। 

    उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हम समाज की इस बीमारी का उपचार करते तो हमें सदियों तक गुलाम नहीं रहना पड़ता, अपमानित न होना पड़ता और रामजन्मभूमि की मुक्ति के लिए पांच सौ वर्ष तक प्रतीक्षा न करनी पड़ती। 

    गलतियों की पुनरावृत्ति रोकना ही धर्म का काम

    मुख्यमंत्री योगी रामजन्मभूमि मार्ग पर स्थित सुग्रीव किला के नवनिर्मित राजगोपुरम (मुख्य प्रवेश द्वार) का लोकार्पण करने के बाद अपने उद्बोधन में हिंदुत्व की अस्मिता का पाठ पढ़ा रहे थे। मुख्यमंत्री सुग्रीव किला परिसर में ही संतों एवं श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। रामजन्मभूमि मार्ग चौड़ीकरण के चलते गत वर्ष सुग्रीव किला का पुराना गोपुरम गिराना पड़ा था। 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को सही दिशा में प्रेरित करना और इतिहास की गलतियों की पुनरावृत्ति रोकना ही धर्म का काम है। अपनी बात के समर्थन में मुख्यमंत्री ने रामजन्मभूमि मुक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस रामजन्मभूमि की मुक्ति के लिए पांच सौ वर्ष तक प्रतीक्षा करनी पड़ी, उसका समाधान सद्संकल्प एवं संगठित प्रयास के चलते मात्र दो वर्ष में हो गया। 

    उन्होंने आह्वान किया कि हमें समाज एवं राष्ट्र को कमजोर करने वाले तत्वों को अलग-थलग करने के लिए सतत प्रयासरत रहना होगा। हमारे धर्माचार्यों ने यही किया है। मुख्यमंत्री ने सुग्रीव किला के पूर्वाचार्य वैकुंठवासी जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य का स्मरण दिलाते हुए कहा कि उन्होंने भी इन्हीं मूल्यों के लिए काम किया था।

    रामजन्मभूमि एवं हनुमानगढ़ी में किया पूजन-अर्चन

    मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व भव्य राम मंदिर के साथ अयोध्या को श्रेष्ठतम नगरी का स्वरूप दिए जाने के प्रयास को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और इस प्रयास को सनातन धर्मावलंबियों का मूर्त रूप बताया। 

    उन्होंने सुग्रीव किला के नवनिर्मित गोपुरम को भी इसी प्रयास का हिस्सा बताया एवं कहा कि अयोध्या के लिए किए गए अपूर्व प्रयास को संरक्षित करना और उसे अक्षुण्ण बनाए रखना सनातन धर्मियों का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने अयोध्या यात्रा के दौरान रामजन्मभूमि एवं हनुमानगढ़ी पहुंच पूजन-अर्चन किया।

    गोपुरम लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता श्रीरंगम से आए जगद्गुरु अंडवन वाराह देशकम स्वामी ने की। स्वागत एवं आभार ज्ञापन सुग्रीव किला पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य ने किया। अतिथियों के स्वागत में किला के अधिकारी अनंत पद्मनाभाचार्य भी तत्पर रहे। संचालन देवरिया से आए जगद्गुरु स्वामी राजनारायणाचार्य ने किया। 

    इनकी रही मौजूदगी...

    इस अवसर पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनंताचार्य, जगद्गुरु परमहंस आचार्य, हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत धर्मदास एवं महंत रामकुमारदास, दिगंबर अखाड़ा के उत्तराधिकारी महंत रामलखनदास, गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड के मुख्यग्रंथी ज्ञानी गुरुजीत सिंह, प्रख्यात हिंदूवादी नेता महंत राजूदास, पूर्व पार्षद पुजारी रमेशदास, रागी चरनजीत सिंह जैसे धर्माचार्यों सहित महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्त एवं रामचंद्र यादव, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, जिला भाजपाध्यक्ष संजीव सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

    comedy show banner
    comedy show banner