Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya News: देशभर में 21 लाख भक्तों तक पहुंचेगा श्रीराम रक्षा यंत्र, यहां जानें क्‍या है इसकी खास‍ियत

    श्रीराम रक्षा यंत्र देश के विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए श्रीरामलला अयोध्या जी सेवा समिति की ओर से व्यापक कार्य योजना बनाई गई है। समिति 6 अप्रैल को रामनवमी से पूर्व 21 लाख राम भक्तों तक यह यंत्र पहुंचाने की तैयारी में है। समिति यह यंत्र उन लोगों तक पहुंचाएगी जो समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sat, 01 Feb 2025 12:58 PM (IST)
    Hero Image
    देशभर में 21 लाख भक्तों तक पहुंचेगा श्रीराम रक्षा यंत्र।

    रघुवरशरण, अयोध्या। सनातनियों और राम भक्तों को आध्यात्मिक-अलौकिक कवच से युक्त करने की भावना के तहत श्रीराम रक्षा यंत्र देश के विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए श्रीरामलला अयोध्या जी सेवा समिति की ओर से व्यापक कार्य योजना बनाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति 6 अप्रैल को रामनवमी से पूर्व 21 लाख राम भक्तों तक यह यंत्र पहुंचाने की तैयारी में है। समिति यह यंत्र उन लोगों तक पहुंचाएगी, जो समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर रहे हैं। जिस गति से आवेदन मिल रहे हैं इससे यह प्रतीत हो रहा है कि साल के अंत तक यंत्र के आवेदकों की संख्या एक करोड़ तक जा पहुंचेगी।

    एक बार में नहीं संभव हो सकेगी आपूर्ति

    अगर समिति ने यंत्र निर्माण के लिए व्यापक तैयारी कर रखी है, लेक‍िन एक बार में यह आपूर्ति संभव नहीं हो पाएगी। यह रक्षा यंत्र यद्यपि नए प्रयोग की तरह है, किंतु इष्ट, वास्तु, ज्योतिष आदि आयामों से समन्वित इसका विधान सनातन शास्त्रों में वर्णित है।

    बीज मंत्र अंक‍ित

    14 ग्राम चांदी के फलक पर छह त्रिकोण और आठ पंखुड़ियों से युक्त यंत्र में चारों दिशाओं व कुबेर का स्थान नियत है, जबकि केंद्र में माता सीता और श्रीराम की प्रतिष्ठा के साथ उनका बीज मंत्र अंकित है।

    प्राण प्रत‍िष्‍ठा की स्‍थापना से शुरू हुआ अभिमंत्रित करने का काम

    यह यंत्र हनुमानजी से कीलित है। मान्यता के अनुसार, इससे इसकी शुभता और प्रभाव पर किसी अन्य यंत्र का अतिक्रमण नहीं हो सकेगा। रामलला की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ 22 जनवरी से वाल्मीकि रामायण भवन के श्रीराम सत्संग भवन में 250 मर्मज्ञ आचार्य रामरक्षा स्तोत्र के सतत पाठ से इस यंत्र को अभिमंत्रित कर रहे हैं।

    राम रक्षा स्तोत्र से क‍िया गया है अभ‍िमंत्रित

    यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि अमुक यंत्र जिसे प्रदान करना है, वह संबंधित व्यक्ति के नाम और गोत्र के साथ राम रक्षा स्तोत्र से अभिमंत्रित किया जाए।

    दिग्गज संत कर चुके हैं विमोचन

    राम रक्षा के ज‍िस यंत्र को भक्तों के घर तक पहुंचाने की प्रक्रिया अगले सप्ताह से प्रारंभ हो रही है, उसका विमोचन दिग्गज संतों ने पहले ही कर रखा है।

    व‍िमोचर करने वालों में ये संत शाम‍िल

    यंत्र विमोचित करने वाले संतों में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास, मणिरामदास जी की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, प्रख्यात कथाव्यास धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री व देवकीनंदन ठाकुर, हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत एवं प्रख्यात हिंदूवादी कार्यकर्ता राजूदास शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: 3 लाख भक्‍तों से फुल हो गई अयोध्‍या, 'जय श्री राम' से गूंजी रामनगरी; भीड़ ने तोड़ा प्राण प्रत‍िष्‍ठा के समय का र‍िकॉर्ड

    यह भी पढ़ें: UP News: आज से प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ शुरू, CM योगी संग 70 संत बनेंगे रामलला के महाभिषेक के साक्षी