Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंप्यूटर में AI और कोडिंग सीखेंगे परिषदीय विद्यालयों के बच्चे, IIT कानपुर में शुरू हुई ट्रेनिंग

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:56 AM (IST)

    अयोध्या के परिषदीय विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे कंप्यूटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की शिक्षा लेंगे। इसके लिए आईआईटी कानपुर में शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण में प्रदेश के 75 जिलों के विज्ञान शिक्षक भाग ले रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करना है जिससे वे भविष्य के लिए तैयार हो सकें।

    Hero Image
    कंप्यूटर में एआई और कोडिंग सीखेंगे परिषदीय विद्यालयों के बच्चे। जागरण फोटो

    विनोद यादव, अयोध्या। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा छह, सात व आठ के बच्चों को भी अब कंप्यूटर में दक्ष किया जाएगा। इसमें उन्हें प्रमुख रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और कोडिंग सिखायी जाएगी। इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रदेश के 75 जिलों से चयनित उच्च प्राथमिक स्तर के विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षण में नामित किया गया है। प्रशिक्षण से प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समस्त बच्चे कंप्यूटर से संबंधित गुणवत्तापूर्ण जानकारी से लाभान्वित होंगे।

    गत आठ सितंबर से संचालित हो रहे प्रशिक्षण के पहले बैच में प्रदेश के 30 जिलों से 150 विज्ञान शिक्षक शामिल हुए। इसमें प्रत्येक जिले से पांच-पांच शिक्षकों को नामित कर भेजा गया, जिसमें रामनगरी के भी पांच विज्ञान शिक्षकों का नाम शामिल है।

    इसकी जिम्मेदारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने आईआईटी कानपुर को सौंपी है। यह प्रशिक्षण नवंबर माह तक चलने की संभावना है।

    प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कंपोजिट विद्यालय तमकीनगंज तारुन के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. अंबिकेश त्रिपाठी ने बताया कि पिछले वर्ष एससीईआरटी ने जूनियर स्तर पर संचालित हाे रही विज्ञान भारती पुस्तक में कंप्यूटर के सात पाठ्यक्रमों को समाहित कर दिया है।

    इसमें कंप्यूटर के अलावा माइक्रोसाफ्ट वर्ड, माइक्रोसाफ्ट एक्सेल, तार्किक सोच, स्क्रेच द्वारा कोडिंग, पायथन व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि इसी आधार पर बच्चों को कंप्यूटर के बारे में जानकारी देने के लिए विज्ञान विषय के शिक्षकों को पांच-पांच दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    प्रत्येक बैच में प्रदेश भर से जिलेवार 150-150 विज्ञान शिक्षकों को शामिल होना है। डा. त्रिपाठी ने बताया कि इसमें डिजिटल साक्षरता, कंप्यूटेशनल थिंकिंग, कोडिंग और एआई यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषय पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।

    पहले बैच के प्रशिक्षण में जिले के रुदौली ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय बिड़हर के कृष्णकुमार त्रिपाठी व पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पुराएं के डाक्टर रणजीत सिंह, अमानीगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय बवां की ऋचा उपाध्याय तथा नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कटरा की शिप्रा श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया।

    जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अवनीश कुमार पांडेय ने बताया कि परिषदीय बच्चों को उत्कृष्ट व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि एससीईआरटी व आईआईटी कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप इस प्रशिक्षण की रूपरेखा को तैयार किया गया है।

    यह भी पढ़ें- अयोध्या में नाव पर बैठकर देख सकेंगे रामकथा से जुड़े दृश्य, त्रेता युग जैसा होगा आभास