Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya News: फर्श पर प्रसव मामले में डिप्टी सीएम ने मांगी विस्तृत जांच रिपोर्ट, शासन स्तर से होगी कार्रवाई

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:57 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रुदौली सीएचसी में फर्श पर प्रसव होने की घटना पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने सीएमओ को दोषियों पर तत्काल कार्यवाही करने और शासन स्तर से विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। बेड उपलब्ध न होने के कारण महिला को फर्श पर प्रसव कराने की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई।

    Hero Image
    उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की फाइल फोटो।

    संवाद सूत्र, अयोध्या। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रुदौली सीएचसी में फर्श पर प्रसव होने के प्रकरण का संज्ञान लिया है। उन्होंने इस घटना में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान से दोषियों पर त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया है। इसके साथ ही शासन स्तर से कार्रवाई के लिए एक सप्ताह के अंदर विस्तृत जांच करके रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह निर्देश समाचार पत्रों में लापरवाही की खबर प्रकाशित होने के बाद डिप्टी सीएम ने दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीते मंगलवार को लखनीपुर भेलसर निवासी अमरीश यादव अपनी पत्नी राधा को प्रसव पीड़ा होने पर रात करीब साढ़े नौ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचे थे।

    आरोप है कि अस्पताल में राधा को भर्ती कर लिया गया, लेकिन बेड उपलब्ध न होने का हवाला देकर उसे गैलरी में चटाई पर लिटा दिया गया। पति का आरोप है कि राधा असहनीय प्रसव पीड़ा से कराहती रही। इसके बावजूद ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स वर्षा को उसकी वेदना सुनाई नहीं दी। रात करीब तीन बजे फर्श पर ही राधा ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद स्टाफ नर्स मौके पर पहुंचीं, जबकि अस्पताल में अधीक्षक को आवास न मिलने से वह अपने निजी आवास पर थीं। इस लापरवाही की शिकायत अमरीश ने विधायक रामचंद्र यादव से की तो उन्होंने सीएचसी पहुंच कर सीएमओ सहित उच्चाधिकारियों को फोन कर जानकारी देते हुए लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की। ये लापरवाही तब देखने को मिली जब पूर प्रदेश में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा।

    लापरवाही के दृष्टिगत सबसे पहले स्टाफ नर्स वर्षा को अग्रिम आदेशों तक सीएचसी तारुन से संबद्ध कर दिया गया है। वहीं रुदौली के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. पीके गुप्त को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें सभी बिंदुओं पर जांच का आदेश दिया गया। रिपोर्ट मिलने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसकी रिपोर्ट डिप्टी सीएम को भेजी जाएगी। डॉ. सुशील कुमार बानियान, सीएमओ

    यह भी पढ़ें- रामपथ को अवैध पार्किंग से मिलेगी मुक्ति, कचहरी परिसर के नए गेट का शुरू हुआ निर्माण