Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवानिवृत्त IFS अधिकारी कृष्णमोहन बने श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:25 PM (IST)

    हरदोई के कृष्णमोहन जो भारतीय वन सेवा से अवकाश प्राप्त हैं अब रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य होंगे। मणिरामदास छावनी में हुई बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी। महासचिव चंपतराय ने बताया कि वे कामेश्वर चौपाल की जगह लेंगे और अनुसूचित जाति वर्ग से हैं। कृष्णमोहन लखनऊ विश्वविद्यालय से एमएससी हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। ट्रस्ट का सदस्य बनने पर उन्होंने खुशी जताई।

    Hero Image
    कृष्णमोहन बने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य।

    संवाद सूत्र, अयोध्या। मूल रूप से हरदोई के रहने वाले भारतीय वन सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी एवं समाजसेवी कृष्णमोहन को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का सदस्य बनाया गया है। मणिरामदास जी की छावनी में मंगलवार को हुई रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक के बाद तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय ने बताया कि उन्हें इसी वर्ष सात फरवरी को दिवंगत कामेश्वर चौपाल की जगह ट्रस्ट का सदस्य नामित किया गया है और वह भी चौपाल की तरह अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं। चंपतराय ने उनकी पात्रता से परिचित कराते हुए बताया कि कृष्णमोहन 1970 में ही लखनऊ विश्वविद्यालय से एमएससी हैं, पांच-छह वर्षों तक वह एटामिक एनर्जी पर शोध की दिशा में सक्रिय रहे।

    इसके बाद वह भारतीय वन सेवा में महाराष्ट्र काडर के लिए चयनित हुए। 2012 में सेवानिवृत्ति के बाद से वह वापस हरदोई लौटे और तब से वह सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित हैं। वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक भी हैं। अति प्रतिष्ठित तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का सदस्य बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हाेंने कहा, बहुत अच्छा-बहुत बढ़िया।

    यह भी पढ़ें- PET परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर ने अभ्यर्थी से 40 हजार रुपये में तय क‍िया था सौदा, 'मुन्ना भाई' को पुलिस ने भेजा जेल