Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Temple: राम मंद‍िर का VVIP गेट अगले तीन द‍िन में होगा बंद, जानें क्‍यों ल‍िया गया ये बड़ा फैसला?

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 07:44 AM (IST)

    राम मंदिर के वीवीआईपी प्रवेश द्वार संख्या-11 को अगले तीन दिन में बंद कर दिया जाएगा। विकल्प के रूप में रामपथ पर क्षीरेश्वरनाथ मंदिर के सम्मुख स्थित गेट संख्या-तीन को प्रयुक्त किया जाएगा। इसी रास्ते से विशिष्टजन को रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश मिलेगा। कुछ दिनों उपरांत उत्तरी दिशा में वेद मंदिर के समीप निर्मित हो रहे प्रवेश द्वार को भी विकल्प के रूप में प्रयुक्त किया जाएगा।

    Hero Image
    रामपथ पर स्थित राम मंदिर का वीवीआइपी गेट संख्या-11।- जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। राम मंदिर के वीवीआईपी प्रवेश द्वार संख्या-11 को अगले तीन दिन में बंद कर दिया जाएगा। विकल्प के रूप में रामपथ पर क्षीरेश्वरनाथ मंदिर के सम्मुख स्थित गेट संख्या-तीन को प्रयुक्त किया जाएगा। इसी रास्ते से विशिष्टजन को रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश मिलेगा। कुछ दिनों उपरांत उत्तरी दिशा में वेद मंदिर के समीप निर्मित हो रहे प्रवेश द्वार को भी विकल्प के रूप में प्रयुक्त किया जाएगा। वैकल्पिक वीवीआइपी मार्ग गेट संख्या-तीन पर पहले ही सड़क निर्मित कराई जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामजन्मभूमि परिसर में वर्तमान में राम मंदिर व 18 मंदिरों के साथ विभिन्न प्रकल्पों का भी निर्माण हो रहा है। कुछ का निर्माण प्रारंभ है तो कुछ का कार्य शुरू होने जा रहा है। इसी क्रम में संत निवास, आडिटोरियम व ट्रस्ट कार्यालय के लिए स्थल का चयन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल कुमार मिश्र के नेतृत्व में कार्यदायी एजेंसियों के अधिकारियों, एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे व अन्य सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने परिसर का निरीक्षण कर स्थल चयन व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मंत्रणा की।

    उत्तरी दिशा में स्थित प्रवेश द्वार का निर्माण शुरू

    इसी के साथ रामजन्मभूमि परिसर के सभी प्रवेश द्वारों का निर्माण भी प्रारंभ कराने पर विचार किया गया। उत्तरी दिशा में स्थित प्रवेश द्वार का निर्माण शुरू भी हो चुका है। सूत्रों ने बताया कि संत निवास, ट्रस्ट कार्यालय व आडिटोरियम के लिए गेट संख्या-11 के समीप स्थित भूमि का चयन किया गया है। इन प्रकल्पों का निर्माण शीघ्र शुरू कराने के लिए निर्णय लिया गया है कि अगले तीन दिनों के भीतर वीवीआइपी गेट यानी प्रवेश द्वार संख्या-11 को बंद कर इसका भी पुनर्निर्माण शुरू करा दिया जाए। इसका निर्णय मंदिर निर्माण समिति ने पूर्व में ही लिया था।

    निर्माण निगम को सौंपी गई पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी

    पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को सौंपी गई है। राम मंदिर के व्यवस्थापक व विहिप पदाधिकारी गोपाल राव ने बताया कि गेट संख्या-11 को बंद किए जाने के उपरांत वीवीआइपी अतिथियों को गेट संख्या-तीन से प्रवेश कराया जाएगा। यह प्रवेश द्वार रामपथ पर ही स्थित है। इसके सामने कुछ दिनों पूर्व सड़क निर्मित हो चुकी है। अगले कुछ दिनों में उत्तरी प्रवेश द्वार का निर्माण पूर्ण हो जाने पर उसे भी विकल्प के रूप में प्रयुक्त किया जाएगा।