Ram Navami 2025: रामलला के दर्शन के लिए लागू की जाएंगी महाकुंभ जैसी व्यवस्थाएं, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर
Ram Navami 2025 के अवसर पर अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए महाकुंभ जैसी व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी। बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन कराने और रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होल्डिंग एरिया ड्रोन निगरानी और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि रामनवमी पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे।
लवलेश कुमार मिश्र, अयोध्या। नव्य-भव्य राम मंदिर में आयोजित होने जा रहे दूसरे रामजन्मोत्सव की तैयारियों को आयाम मिलने लगा है। न केवल दर्शन से जुड़ी व्यवस्थाएं समृद्ध की जा रहीं हैं बल्कि रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का भी प्लान तैयार किया जा रहा।
प्रयास यह किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन तो कराया ही जाए, परिसर को भी सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही रामलला के जन्मोत्सव की खुशियां भी फलक पर दिखें। रामभक्तों की संख्या अधिक होने पर महाकुंभ के समय की दर्शन व्यवस्था को फिर लागू किया जाएगा।
रामनवमी पर छह अप्रैल को मनाए जाने वाले रामजन्मोत्सव में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता की जा रही हैं, जिससे महाकुंभ की तरह राम मंदिर में दर्शन व्यवस्था सुचारु ढंग से चलती रहे।
एक ओर भक्त अपने आराध्य के जन्मोत्सव का हिस्सा बन आनंद की अनुभूति करें तो दूसरी ओर रामलला का दर्शन करके गंतव्य को प्रस्थान करते रहें। महाकुंभ की भांति रामनवमी पर भी निर्बाध दर्शन चलता रहे, इसके लिए रामजन्मभूमि परिसर में ही होल्डिंग एरिया तैयार कराया जा रहा है।
दो स्थानों पर बने होल्डिंग एरिया में लगभग पांच हजार श्रद्धालु रोके जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग करके थोड़ी-थोड़ी देर के लिए श्रद्धालुओं को रोक कर मंदिर में दर्शन के लिए भेजा जाएगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के बाद भी रामजन्मभूमि परिसर को सुरक्षित रखने के लिए ड्रोन से निगरानी कराई जाएगी।
कुछ दिनों पूर्व इसका परीक्षण भी करा लिया गया है। उच्च गुणवत्ता व आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस तकनीक से युक्त लगभग एक हजार सीसीटीवी कैमरों से प्रत्येक स्थान पर नजर रखी जाएगी।
रामजन्मभूमि के एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि पर्व के दौरान परिसर के आसपास स्थित भवनों पर भी सादे कपडों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा, वे बाइनाकुलर (दूरदर्शी) से नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने बताया कि होल्डिंग एरिया का उपयोग आवश्यकता के अनुसार ही किया जाएगा।
ट्रस्ट पदाधिकारियों से समन्वय बना कर समस्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं। महाकुंभ की तरह रामनवमी में भी सभी श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन अवश्य मिलेगा।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ से कितनी बदली UP की आर्थिकी, सबको बताएगी योगी सरकार; विभागों को दी गई आंकड़े जुटाने की जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: महाकुंभ से बढ़ा राम मंदिर का कोष: 45 दिनों में रामलला को रिकॉर्ड इतने रुपये चढ़े, विदेशी मुद्राओं का भी मिला दान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।