Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: व्यवस्था में हुआ बदलाव, अब इस गेट से राम मंदिर में मिलेगा प्रवेश; जरूरत पड़ने पर खुलेगा तीसरा द्वार

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 06:14 PM (IST)

    अयोध्या में प्रतिष्ठा द्वादशी के तीन दिवसीय आयोजन के लिए अतिथियों की प्रवेश व्यवस्था तय कर दी गई है। विशिष्ट अतिथियों को रंगमहल बैरियर स्थित गेट संख्या-दो से प्रवेश दिया जाएगा जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत वीवीआईपी गेट संख्या-11 से मंदिर में जाएंगे। साधारण दर्शनार्थियों को रामजन्मभूमि पथ से प्रवेश मिलेगा। श्रद्धालु रामलला के दर्शन के बाद अंगद टीले के पास निकास करेंगे।

    Hero Image
    अयोध्या राम मंदिर । जागरण अर्काइव ।

    लवलेश कुमार मिश्र, अयोध्या। प्रतिष्ठा द्वादशी के तीन दिवसीय आयोजन में आमंत्रित अतिथियों को राम मंदिर परिसर में रंग महल बैरियर स्थित गेट संख्या-दो से प्रवेश दिया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य अति विशिष्ट अतिथि वीवीआइपी गेट संख्या-11 से ही राम मंदिर में जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा कारणों से रामपथ पर स्थित गेट संख्या-तीन को आवश्यकता पड़ने पर ही खोला जाएगा। विशिष्ट अतिथियों के प्रवेश व निकास को लेकर शुक्रवार को भी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सुरक्षा अधिकारियों के बीच मंथन हुआ। इसके बाद विशिष्ट अतिथियों को रंग महल बैरियर से राम मंदिर में प्रवेश दिए जाने पर सहमति बनी है।

    साधारण दर्शनार्थियों को कहां से मिलेगा प्रवेश? 

    सूत्रों ने बताया कि साधारण दर्शनार्थियों को राम मंदिर में दर्शन के लिए रामजन्मभूमि पथ से प्रवेश दिया जाएगा। रामलला के दर्शन के उपरांत उन्हें यात्री सुविधा केंद्र के पास स्थित प्रवेश द्वार से अंगद टीले की ओर निकाला जाएगा।

    यहां पर श्रद्धालु भोजन प्रसाद लेकर गंतव्य की ओर जाएंगे और बगल में बने विशाल पंडाल में मुख्यमंत्री का संबोधन सुन सकेंगे और श्रीरामकथा व सांस्कृतिक संध्या में भी सम्मिलित हो सकेंगे। श्रद्धालुओं की निकासी के लिए अंगद टीले पर सड़क पूर्व में ही निर्मित हो चुकी है।

    जरूरत पड़ने पर खुलेगा गेट संख्या-तीन

    दूसरी ओर, प्रतिष्ठा द्वादशी में आमंत्रित किए गए लगभग दो सौ विशिष्ट अतिथियों को पहले राम मंदिर में गेट संख्या-तीन से प्रवेश दिए जाने को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी। पुलिस-प्रशासन व ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों के बीच विमर्श के उपरांत अंतत: निर्णय लिया गया है कि आमंत्रित अतिथि रंगमहल बैरियर स्थित गेट संख्या-दो से अंदर भेजे जाएंगे और इसी मार्ग से वापस भी होंगे।

    इसी रास्ते से विशिष्ट दर्शनार्थियों को भी प्रवेश मिलता है। इसी द्वार से तीन सौ कदम दूरी पर राम मंदिर और सौ कदम दूर यज्ञशाला है, इसी में वैदिक विद्वान हवन-पूजन व अनुष्ठान संपादित करेंगे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर गेट संख्या-तीन को भी खोले जाने का विकल्प रखा गया है।

    ये भी पढे़ं - 

    सीएम योगी ने किया 'मोहब्बत' को सम्मानित, 1200 किलोमीटर दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचा छह वर्ष का बालक