Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी देख गदगद हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम, बोले- 'पीएम मोदी न होते तो...

    Updated: Mon, 22 Jan 2024 11:36 AM (IST)

    Ram Mandir Inaugurationअयोध्या में श्रीराम के स्वागत के लिए पूरा देश उत्साहित है। पीएम मोदी से लेकर कई नेता अयोध्या पहुंच चुके हैं। इन्हीं में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भी शामिल हैं। प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह सनातन के शासन और राम राज्य की पुनः स्थापना का दिन है।

    Hero Image
    प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी देख गदगद हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

    डिजिटल डेस्क, अयोध्या। श्रीराम आ रहे हैं... अयोध्या नगरी अपने आराध्य के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजी हुई है। इस बीच अयोध्या में राजनीति से लेकर बॉलीवुड जगत के अहम चेहरों का पहुंचना जारी है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भी अयोध्या पहुंच गए हैं। उन्होंने अयोध्या की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या पहुंचे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह सनातन के शासन और 'राम राज्य' की पुनः स्थापना का दिन है। सदियों के इंतजार के बाद आज ये दिन आया है।

    पीएम मोदी के बिना ये संभव नहीं था

    आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सदियों के संघर्ष और हजारों लोगों के बलिदान के बाद यह दिन आया है... मुझे लगता है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न होते तो यह संभव नहीं होता।

    कांग्रेस ठुकरा चुकी है न्योता

    गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस पार्टी रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के निमंत्रण को ठुकरा चुकी है। सोनिया गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने आज हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया था। कांग्रेस के निमंत्रण अस्वीकार करने से पार्टी में ही रोष देखने को मिला था।

    यह भी पढ़ें: आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, मंदिर कोर्ट के फैसले के बाद बन रहा है लेकिन यह भी सत्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी अगर...

    आज विराजेंगे रामलला

    अयोध्या नगरी आज दुल्हन की तरह सज गई है। अपने प्रभु के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी भगवा रंग में रंग गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं और अब रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। आज वो दिन है जिसका इंतजार सभी सनातनी को कई सालों से था।

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir: गर्भगृह में कुछ इस तरह स्थापित की गई है रामलला की मूर्ति, सूर्य भगवान खुद लगाएंगे माथे पर तिलक