Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले महीने से महंगा हो जाएगा हाईवे का सफर, NHAI ने नई दरों पर टोल टैक्स वसूली का दिया निर्देश; पढ़ लें ये अपडेट

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 06:32 PM (IST)

    अब हाईवे का सफर महंगा हो जाने रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) टोल टैक्स बढ़ाने जा रहा है। इस बढ़ोतरी का असर इन जगहों पर देखने को मिल सकता है। एनएचएआई ने अगले महीने से नई दरों पर टोल टैक्स वसूली का निर्देश दिया है। इस शुल्क वृद्धि से लोगों की जेब पर काफी असर पड़ेगा। कुछ की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

    Hero Image
    अगले महीने से इतना प्रतिशत बढ़ जाएगा टोल टैक्स

    संवाद सूत्र, अयोध्या। नए वित्तीय वर्ष से हाईवे का सफर महंगा होने जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) टोल टैक्स में वृद्धि करने जा रहा है। इस बढ़ोत्तरी का असर लखनऊ-गोरखुपर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी दिखेगा। एनएचएआई ने एक अप्रैल से नई दरों पर टोल टैक्स वसूली का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुल्क वृद्धि से लोगों की जेब पर काफी असर पड़ेगा। कार की सिंगल ट्रिप की दर में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। हालाकि जिले में इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले तहसीनपुर टोल प्लाजा के प्रबंधन तक अभी टैक्स बढ़ोत्तरी का कोई लिखित आदेश नहीं पहुंचा है।

    इस प्रकार हुई बढ़ोत्तरी

    कार

    सिंगल ट्रिप - 120 रुपये

    नई दर - 120 रुपये

    आवागमन मिलाकर - 180 रुपये

    नई दर - 185 रुपये

    मासिक पास - 3965 रुपये

    नई दर - 4065 रुपये

    हल्के व्यवसायिक वाहन

    सिंगल ट्रिप - 190 रुपये

    नई दर - 195 रुपये

    आवागमन मिलाकर - 290 रुपये

    नई दर - 295 रुपये

    मासिक पास - 6405 रुपये

    नई दर - 6570 रुपये

    ट्रक और बस

    सिंगल ट्रिप - 405 रुपये

    नई दर - 415 रुपये

    आवागमन मिलाकर - 605रुपये

    नई दर - 620 रुपये

    मासिक पास - 13425 रुपये

    नई दर - 13765 रुपये

    थ्री एक्सेल व्यवसायिक वाहन

    सिंगल ट्रिप - 440 रुपये

    नई दर - 450 रुपये

    आवागमन मिलाकर - 660 रुपये

    नई दर - 675 रुपये

    मासिक पास - 14645 रुपये

    नई दर - 15015 रुपये

    एचसीएम/ईएमई/एमएवी

    सिंगल ट्रिप - 630 रुपये

    नई दर - 650 रुपये

    आवागमन मिलाकर - 945 रुपये

    नई दर - 970 रुपये

    मासिक पास - 21050 रुपये

    नई दर - 21585 रुपये

    ओवर साइज वाहन

    सिंगल ट्रिप-770रुपये

    नई दर- 790 रुपये

    आवागमन मिलाकर- 1155 रुपये

    नई दर - 1185 रुपये

    मासिक पास - 25625 रुपये

    नई दर - 26280 रुपये

    यह भी पढ़ें- Ram Mandir Holi: राम रंग में रंगी अयोध्या, रामलला के गालों पर लगा खास गुलाल; अवध की मंडली ने गाया फाग