Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन अलर्ट, SSP ने यूपी-112 की सभी गाड़ियां को सक्रिय रखने के दिए निर्देश

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:04 PM (IST)

    अयोध्या में शारदीय नवरात्र से मिशन शक्ति का शुभारंभ हुआ है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने महिला सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए। यह अभियान महिलाओं को जागरूक करने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए है। विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी जा रही है ताकि महिलाएं अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

    Hero Image
    एसएसपी ने यूपी-112 की सभी गाड़ियां लगातार मार्गों पर सक्रिय रहने के दिए निर्देश।

    संवाद सूत्र, अयोध्या। शारदीय नवरात्र से महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित ‘मिशन शक्ति’ को लेकर जिले में भी पुलिस की तैयारी शुरू हो गई है। शुक्रवार को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने जिले के समस्त थानों में तैनात महिला बीट आरक्षियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा स्पष्ट करते हुए कहा कि वर्ष 2020 से प्रारंभ हुए इस अभियान से प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में आशातीत परिणाम मिले हैं। अब तक इसके चार चरण पूरे हो चुके हैं।

    आगामी 22 सितंबर से प्रारंभ होकर यह पांचवा चरण 30 दिनों तक संचालित होगा। इस चरण में विभागीय समन्वय के साथ व्यापक कार्यक्रम चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की फुट पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाया जाए। यूपी-112 की सभी गाड़ियां लगातार मार्गों पर सक्रिय रहें।

    एसएसपी ने सभी बीट आरक्षियों से उनसे अब तक किए गए कार्यों का ब्यौरा मांगा। इसके साथ ही आगे की योजनाओं पर विस्तृत से बताया गया। जिले में मिशन शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी व एसपी ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी ने महिला बीट आरक्षियों को अभियान की रूपरेखा से अवगत कराया।

    अभियान के अंतर्गत गांव, कस्बा, मोहल्ला व शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थान इत्यादि पर भ्रमण एवं चौपाल लगाकर महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को उनके अधिकारों, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

    एंटी रोमियों टीम प्रमुख बाजारों, कस्बा,चौराहों, स्कूलों, कॉलेजों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला पुलिस कर्मी पुलिस से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेंसी कॉल, पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, सीएम हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाइन-181, साइबर क्राइम हेल्प लाइन 1930 सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं के बारे में पंपलेट बांटकर जागरूक किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Ayodhya: एयरपोर्ट की तर्ज पर नौ एकड़ में बनेगा अयोध्या धाम बस पोर्ट, 250 करोड़ की लागत से होगा निर्माण