Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milkipur UpChunav: मिल्कीपुर से भाजपा प्रत्याशी समेत दो का नामांकन, 8 फरवरी को अजीत-चंद्रभानु की किस्मत का फैसला

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 08:39 PM (IST)

    मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने नामांकन दाखिल किया। सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद पहले ही नामांकन कर चुके हैं। कुल चार नामांकन हुए हैं अंतिम तिथि 20 जनवरी है। मतदान 5 फरवरी और मतगणना 8 फरवरी को होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने इसे राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद का चुनाव बताते हुए जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील की।

    Hero Image
    मिल्कीपुर उपचुनाव में निर्वाचन अधिकारी राजीवरत्न सिंह को नामांकनपत्र सौंपते भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान: जागरण

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने नामांकन किया। इससे पहले बुधवार को सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद नामांकन कर चुके हैं। कुल मिलाकर चार नामांकन हुए हैं। शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने तीन सेट में नामांकनपत्र निर्वाचन अधिकारी राजीवरत्न सिंह को सौंपा। नामांकन के वक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, मेयर गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व विधायक रामचंद्र यादव मौजूद रहे।

    आठ फरवरी को है मतगणना 

    18 जनवरी को नामांकनपत्रों की जांच व 20 जनवरी को नाम वापसी है। मतदान पांच फरवरी व आठ फरवरी को मतगणना है। यह उप चुनाव 2022 में मिल्कीपुर से विधायक चुने गए अवधेश प्रसाद के सांसद निर्वाचित होने के बाद हो रहा है। उपचुनाव में भाजपा व सपा प्रत्याशी के बीच सीधी लड़ाई की संभावना जताई जाने लगी है। कांग्रेस व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन दिया है, तो बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव से दूरी बना ली है।

    भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान

    नकारात्मक राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का अवसर

    भूपेन्द्र चौधरी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव राष्ट्रवादियों व परिवारवादियों के बीच होने जा रहा है। यह झूठ व फरेब की नकारात्मक राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का अवसर है। पांच फरवरी को सबसे पहले मतदान कर प्रदेश की योगी व केंद्र की मोदी सरकार को मजबूत बनाएं और परिवारवादियों को सबक सिखाएं। इस उपचुनाव का परिणाम पूरे देश में व्यापक संदेश देगा।

    गुरुवार को मिल्कीपुर के पार्टी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के नामांकन से पूर्व उनके समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस उपचुनाव से सरकार बनने-बिगड़ने नहीं जा रही, लेकिन मिल्कीपुर की जनता देश को स्पष्ट संदेश देकर लोकसभा चुनाव के परिणाम को नकारेगी।

    जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बना तो श्रीनगर के लाल चौक पर भी तिरंगा फहरा रहा है। कांग्रेस सरकार में लोग वहां जाने से डरते थे। केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तो परिदृश्य बदला है। सबके साथ से सबका विकास हो रहा है। अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा। हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा हो रही है।  

    ये भी पढे़ं - 

    'हम रोएंगे तो...', फिर आंखें हो गईं नम, बैसाखी के सहारे राजस्थान से महाकुंभ पहुंचे दिव्यांग की कहानी; 37 दिन चले पैदल