Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milkipur By Election: परिवारवाद बनाम बाहरी पर आई सपा-भाजपा की लड़ाई, मिल्कीपुर उप चुनाव का मैदान गुलजार

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 06:06 AM (IST)

    मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा गर्म हो चुका है। भाजपा और सपा उम्मीदवारों के नामांकन के बाद चुनाव का मैदान गुलजार हो गया है। परिवारवाद और बाहरी के मुद्दे पर जमकर बहस हो रही है जहां सपा ने भाजपा प्रत्याशी को बाहरी बताया है जबकि भाजपा ने सपा के परिवारवाद का आरोप लगाया है। दोनों दलों के नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

    Hero Image
    परिवारवाद बनाम बाहरी पर आई मिल्कीपुर की लड़ाई।

    प्रहलाद तिवारी, अयोध्या। मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर कड़ाके की ठंड में भी राजनीतिक पारा गर्म हो चुका है। इस उप चुनाव की सरगर्मी केवल रामनगरी तक ही नहीं प्रदेश व देश की राजधानी तक महसूस की जा रही है। भाजपा व सपा उम्मीदवारों का नामांकन होने के बाद मिल्कीपुर उप चुनाव का मैदान गुलजार हो गया है। राजनीतिक समीकरण साधे जाने लगे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप-प्रत्यारोप के साथ जुबानी जंग का दौर शुरू हो चुका है। उप चुनाव में परिवारवाद व बाहरी दो मुद्दे अब तक उभर कर सामने आए हैं। सपा ने पिछले वर्ष जब सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को उम्मीदवार घोषित किया, तभी भाजपा ने इसे परिवारवाद करार दिया था। 

    अब दो दिन पूर्व जब भाजपा उम्मीदवार के रूप में बगल के विधानसभा क्षेत्र रुदौली के रहने वाले चंद्रभानु पासवान को प्रत्याशी बनाया गया तो सपा ने बाहरी का मुद्दा उठा दिया। 

    हालांकि, भाजपा ने भी सपा को करारा जवाब देते हुए सांसद पुत्र को बीकापुर विधानसभा क्षेत्र का निवासी बताया है। परिवारवाद व बाहरी के मुद्दे पर जमकर बहस हो रही है। बुधवार को सपा व गुरुवार को भाजपा उम्मीदवार के नामांकन में यहीं दोनों मुद्दे हावी रहे। 

    एक दूसरे पर हमलावर रहे दोनों दल

    बुधवार को जहां सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी को बाहरी बताते हुए कहा था कि चुनाव बाद मिल्कीपुर में केवल अवधेश व अजीत प्रसाद ही दिखाई पड़ेंगे, वहीं गुरुवार को मिल्कीपुर में आयोजित भाजपा की नामांकन जनसभा में सपा के परिवारवाद के अनेक उदाहरण भाजपा के मंत्रियों व नेताओं ने प्रस्तुत किए। 

    मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने उप चुनाव को राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद के बीच बता कर सपा पर करारा हमला बोला।

    समाजवादी पार्टी उप चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। यह चुनाव बाहरी और घर के प्रत्याशी के बीच होने जा रहा है। मैं यहां पर रहता हूं और भाजपा प्रत्याशी बाहर के हैं। जनता हमारे साथ है और चुनाव में सपा बड़ी जीत दर्ज करेगी।

    -अजीत प्रसाद, सपा उम्मीदवार

    मैं व मेरा परिवार कई वर्षों से मिल्कीपुर की सेवा कर रहा है। सपा प्रत्याशी खुद को बताएं कहां के रहने वाले हैं। भाजपा में ही यह संभव है कि मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को टिकट मिला। समाजवादी पार्टी में पहले परिवार आता है, फिर कार्यकर्ता। मिल्कीपुर की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है और प्रचंड जीत मिल्कीपुर में भाजपा की होगी।

    -चंद्रभानु पासवान, भाजपा प्रत्याशी

    यह भी पढ़ें: Milkipur UpChunav: मिल्कीपुर से भाजपा प्रत्याशी समेत दो का नामांकन, 8 फरवरी को अजीत-चंद्रभानु की किस्मत का फैसला