Milkipur By Election Result: मतगणना पर कड़ी नजर रखेगी सपा, सांसद बोले- सत्तापक्ष दोबारा कर सकता है धांधली
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर सांसद अवधेश प्रसाद समेत कई नेता व पदाधिकारी सरकारी मशीनरी को लेकर हमलावर हैं। इसके बावजूद सांसद चुनाव परिणाम को पार्टी के लिए अनुकूल मान रहे हैं। पार्टी ने एक बार फिर से मिल्कीपुर की जनता के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। वहीं मतगणना स्थल पर पैनी नजर रखने का निर्णय लिया गया।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दिन सत्तापक्ष पर सपा ने धांधली का आरोप लगाया है। इसके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर सांसद अवधेश प्रसाद समेत कई नेता व पदाधिकारी सरकारी मशीनरी को लेकर हमलावर हैं।
इसके बावजूद सांसद चुनाव परिणाम को पार्टी के लिए अनुकूल मान रहे हैं। पार्टी ने शनिवार को होने वाली मतगणना को लेकर एक हाेटल में मैराथन बैठक की। जिसमें पैनी नजर रखने का निर्णय लिया गया। पार्टी ने एक बार फिर से मिल्कीपुर की जनता के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया।
पुलिस से कराई गई अभिकर्ताओं की पिटाई
सांसद ने कहा कि कई बूथों पर बहादुरी से फर्जी वोटिंग को मतदान अभिकर्ताओं ने रोका है। इसीलिए मतदान के दिन पुलिस से पार्टी के अभिकर्ताओं की पिटाई की कराई गई। मतगणना के दिन भी उसी बहादुरी से गड़बड़ी पर नजर रखना है। सत्तापक्ष के इशारे पर सरकारी तंत्र मतगणना में मतदान के दिन की तरह धांधली कर सकता है।
सपा ने अजीत प्रसाद को बनाया प्रत्याशी
अवधेश प्रसाद के सांसद निर्वाचित होने पर समाजवादी पार्टी ने उनके पुत्र अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है। यह समाजवादी पार्टी के प्रभाव वाली सीट है। 2012 से 2022 तक के तीन चुनाव में दो में सपा के टिकट से अवधेश प्रसाद जीते हैं। उपचुनाव में पार्टी ने उनके पुत्र को इसीलिए प्रत्याशी बनाया है।
सपा की ही होगी जीत
पार्टी ने बूथवार ब्योरा एकत्र कराया है, जिसकी वजह से धांधली के तमाम आरोप लगाने के बावजूद जीत की उम्मीद छोड़ी नहीं है। सांसद कह चुके हैं कि जीत पार्टी की ही होगी। ठीक वैसे ही, जैसे 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता ने पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया था।
आज आएगा परिणाम
आपको बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से राजकीय इंटर कॉलेज में शुरू हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर लिए जाने का दावा किया है। 414 मतदेय स्थलों की मतगणना 14 टेबल पर होने से करीब 30 राउंड गिनती चलेगी।
10 बजे से मिलेंगे रुझान
रुझान सुबह 10 बजे से मिलने शुरू हो जाएंगे। उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में रहे हैं। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान व समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद के बीच है। मिल्कीपुर से विधायक चुने गए अवधेश प्रसाद के फैजाबाद संसदीय सीट से सपा सांसद निर्वाचित हो जाने के बाद उपचुनाव हुआ है।
सुरक्षा के कड़े प्रतिबंध
दोपहर तीन बजे तक परिणाम आ जाने की संभावना है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रतिबंध हैं। केवल पासधारक को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है।
यह भी पढ़ें: Milkipur By Election: मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना आज, 30 राउंड चलेगी गिनती… मिलेगा 18वां विधायक
यह भी पढ़ें: Milkipur Upchunav Result: 'मिल्कीपुर इतिहास बनाएगा...', रिजल्ट से पहले अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।