Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milkipur Upchunav Result: 'मिल्कीपुर इतिहास बनाएगा...', रिजल्ट से पहले अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 04:12 PM (IST)

    मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे आने से पहले ही समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि लाख गुंडई और धांधली के बावजूद सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद जीतेंगे। अवधेश प्रसाद ने कहा कि उनके कर्मठ कार्यकर्ता को बुरी तरह मारा गया है और उनकी पीठ पर पड़ी लाठियां संविधान की पीठ पर पड़ी हैं।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद - फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिल्कीपुर उपचुनाव के परिणाम से पहले समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर इतिहास बनाएगा कि चुनाव में लाख गुंडई और धांधली होने के बावजूद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद जीतेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवधेश प्रसाद ने परिणाम से पहले ही सपा की जीत की भविष्यवाणी कर दी है। आगे कहा कि हमारे कर्मठ कार्यकर्ता को बुरी तरह मारा गया है। उनकी पीठ पर पड़ी लाठिया संविधान की पीठ पर पड़ी हैं। बता दें कि सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद मिल्कीपुर से सपा के टिकट पर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के सामने हैं।

    अजीत-चंद्रभानु समेत 10 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

    मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का मतदान आरोप-प्रत्यारोप के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था। मतदान के दौरान इंटरनेट मीडिया पर लगाए गए आरोपों से जुड़े वीडियो का जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने खंडन किया। इस चुनाव में 65 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने हिस्सा लिया।

    प्रमुख मुकाबला और अन्य उम्मीदवार

    मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद के बीच रहा। इनके अलावा मौलिक अधिकार पार्टी के रामनरेश चौधरी, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी की सुनीता, आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार समेत अन्य उम्मीदवार भी मैदान में थे। मतदाताओं ने इन सभी की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है। मतदान के लिए 255 मतदान केंद्र और 414 मतदेय स्थल बनाए गए थे।

    शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान का दावा

    सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान के दौरान मतदेय स्थलों पर सुबह से ही लंबी लाइनें देखने को मिलीं। मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर समेत अन्य अधिकारी शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए निरंतर निगरानी में लगे रहे।

    इस चुनाव में कुल 65.35 प्रतिशत वोट डाले गए, जो 2022 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 60.23 प्रतिशत से 5.12 प्रतिशत अधिक हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण मतदान का दावा किया है। मतदान के लिए प्रशासन ने दो सुपर जोन, चार जोन और 41 सेक्टर बनाए थे।

    210 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग, 25 स्थलों पर वीडियोग्राफी, 71 केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर और नौ उड़नदस्ता व स्टेटिक निगरानी टीमें लगाई गई थीं। मतगणना की तैयारी के तहत स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरा और ईवीएम जमा आदि की व्यवस्था का जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान से एक दिन पहले निरीक्षण किया था।

    ये भी पढे़ं - 

    मिल्कीपुर उपचुनाव में अजीत-चंद्रभानु समेत 10 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, 65 प्रतिशत से अधिक मतदान