'मिल्कीपुर से होगा BJP का सफाया, ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी सपा', मतगणना के बीच अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा
मिल्कीपुर में पांच फरवरी को वोटिंग हुई थी। जिसकी आज मतगणना की जा रही है। इसी बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा। उन्होंने कहा कि मुझे प्रभु श्रीराम और हनुमान जी और मां सरयू माई की कृपा पर पूरा भरोसा है।

एएनआई, अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव (Milkipur Bypoll 2025 result) में बुधवार (पांच फरवरी) को मतदान के बाद अब मतगणना की जा रही है। जनादेश का आज पता चल जाएगा और मिल्कीपुर को नया विधायक मिलेगा। जो तीसरी बार उपचुनाव से चुन कर आएगा। यह विधायक मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 18वां जनप्रतिनिधि होगा।
वोट काउंटिंग के बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि "मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रहीं थीं। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।"
ऑब्जर्वर ने नहीं लिया कोई एक्शन
इसके अलावा अवधेश प्रसाद ने ये भी कहा कि पीठासीन अधिकारी तक बटन दबा रहे थे। इसकी शिकायतों पर भी ऑब्जर्वर हांमी भर रहे थे लेकिन किया कुछ भी नहीं। वोटिंग में पूरी तरह से लूटपाट किया गया। इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा और नया इतिहास लिखेगा।
भाजपा ने बेईमानी का पूरा रिकॉर्ड तोड़ा
उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम की धरती पर भाजपा ने धांधली की। कार्यकर्ताओं के पीठ पर लात मारी, भद्दी-भद्दी गालियां दीं। भाजपा ने बेईमानी का पूरा रिकॉर्ड बनाया है। इस बात का अफसोस है कि चुनाव आयोग पूरी तरह से खामोश रहा। ऐसा लग रहा था कि चुनाव आयोग भी सरकार के दबाव में आया है।
मां सरयू पर पूरा भरोसा
उन्होंने कहा कि 'मुझे प्रभु श्रीराम और हनुमान जी और मां सरयू माई की कृपा पर पूरा भरोसा है। सपा ही उपचुनाव में जीतेगी। देश दुनिया में इतिहास बनेगा। भाजपा का सफाया मिल्कीपुर से होगा।'
ब्रजेश पाठक बोले- भाजपा ही जीतेगी
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि "दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है। मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं...। समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो अनर्गल आरोप लगाती है। प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है।"
प्रचंड बहुमत से आगे बढ़ रही भाजपा
इासके अलाव बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की गरीब कल्याण योजनाओं पर जनता ने मुहर लगा दिया है। अभी चूंकि पूरा परिणाम आना बाकी है, लेकिन जो प्राथमिक रुझान प्राप्त हुए हैं उसमें भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है। आपको बता दें कि मिल्कीपुर में पांच फरवरी को वोटिंग हुई थी। जिसकी आज मतगणना की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।