Milkipur By Election: ‘सेन’ और ‘चौहान’ के बाद ‘प्रसाद’ परिवार की चुनावी अग्निपरीक्षा
मिल्कीपुर उपचुनाव में अजीत प्रसाद की किस्मत का फैसला आठ फरवरी को होगा। वह सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं और अपने पिता की विरासत को संभालने के लिए इस चुनाव में उतरे हैं। उनका सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान से है। यह चुनाव अजीत प्रसाद के लिए अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का एक मौका है।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। मिल्कीपुर उप चुनाव जिले में तीसरे राजनीतिक परिवार की अग्निपरीक्षा है। इससे पहले दो परिवारों के उत्तराधिकारी विधानसभा चुनाव की अग्निपरीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं।
हालांकि, आठ फरवरी को यह सिद्ध होगा कि इस इलेक्शन में तीसरे परिवार की इंट्री को जनस्वीकार्यता मिली अथवा नहीं। यूं तो जिले के जनप्रतिनिधियों के परिजन अलग-अलग राजनीतिक दलों में सक्रिय हैं, लेकिन चुनावी पिच पर उतरने वाले अजीत प्रसाद तीसरे ऐसे परिवार से हैं, जो फिलहाल राज्य की सबसे हॉट सीट से सपा उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमा रहे हैं।
जिले में अब तक दिग्गज नेता रहे दिवंगत मित्रसेन यादव व मुन्ना सिंह चौहान का परिवार ही चुनावी राजनीति में सक्रिय है। मित्रसेन की तीसरी पीढ़ी भी सक्रिय राजनीति में उतर चुकी है। उनके पौत्र व पूर्व मंत्री आनंदसेन के पुत्र अंकुरसेन यादव हरिंग्टनगंज के ब्लाक प्रमुख हैं।
आनंदसेन यादव ने अपने पिता की राजनीतिक विरासत वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव से ही संभाल ली थी। वह विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट से मिल्कीपुर से ही न सिर्फ उतरे बल्कि, जीत भी प्राप्त की थी।
दूसरी बार 2007 में वह बसपा के टिकट से मिल्कीपुर से विधायक चुने गए। इसके बाद वर्ष 2016 में उन्होंने बीकापुर उपचुनाव में जीत प्राप्त की थी। यह सीट उनके पिता के निधन से रिक्त हुई थी।
वहीं, दिवंगत मुन्ना सिंह चौहान का परिवार दूसरा ऐसा कुटुंब है, जो न सिर्फ विधानसभा चुुनाव में उतरा बल्कि, विजय भी प्राप्त की। वर्ष 2017 में उनकी पत्नी शोभा सिंह चौहान ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में बीकापुर से सफलता प्राप्त की तो 2022 के विस चुनाव में उनके पुत्र डा. अमित सिंह चौहान ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर बीकापुर से सफलता प्राप्त की।
सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद अपने पिता की विरासत को संभालने के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव में उतरे हैं। उनका सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान से है।
यह भी पढ़ें: Milkipur UpChunav: मिल्कीपुर के मैदान में 10 उम्मीदवार, किसी ने नाम नहीं लिया वापस; चुनाव निशान भी आवंटित
बिरादरी के वोट सहेजने को देवरिया के एक और विधायक उतरे
मिल्कीपुर उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को जिताने के लिए सत्तासीन भाजपा ने सात मंत्रियों व जिले के विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को पहले ही मैदान में उतार रखा है, अब प्रत्येक बिरादरी के वोट सहेजने की कवायद शुरू हो गई है। देवरिया के रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने मंगलवार को मिल्कीपुर के गांवों में प्रचार कर अपनी बिरादरी के वोटों को सहेजा भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।