Milkipur UpChunav: मिल्कीपुर के मैदान में 10 उम्मीदवार, किसी ने नाम नहीं लिया वापस; चुनाव निशान भी आवंटित
मिलकीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। निर्वाचन अधिकारी राजीवरतन सिंह ने सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को साइकिल और भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान को कमल का चुनाव चिह्न मिला है। मतदान 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए जिनके नामांकनपत्र वैध मिले थे वे सब चुनाव लड़ेंगे। किसी ने नाम वापस नहीं लिया। दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय था। उस अवधि की समाप्ति के बाद निर्वाचन अधिकारी राजीवरतन सिंह ने सभी को चुनाव निशान आवंटित कर दिया।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को पार्टी का सिंबल साइकिल व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान को कमल चुनाव निशान आवंटित हुआ है।
मौलिक अधिकार पार्टी के रामनरेश चौधरी को आटो रिक्शा, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी की सुनीता को आरी, आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार को केतली, अरविंद कुमार को हाथ गाड़ी, कंचनलता को द्वार घंटी, भोलानाथ को अंगूठी, वेदप्रकाश को फुटबाल खिलाड़ी व संजय पासी को कैमरा चुनाव निशान आवंटित हुआ है। चुनाव निशान आवंटन के साथ नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई।
उम्मीदवार तीन फरवरी को सायं छह बजे तक चुनाव प्रचार कर सकेंगे। पांच फरवरी को मतदान व आठ फरवरी को मतगणना है। तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता इन 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे जिनमें पुरुष एक लाख 92 हजार 984 व महिला मतदाता एक लाख 77 हजार 838 हैं। युवा मतदाता 4811,दिव्यांगजन 4011 व 85 प्लस 3001 मतदाता हैं।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के बाद चुनाव निशान आवंटन करते निर्वाचन अधिकारी राजीवरतन सिंह : जागरण
चार जोन व 41 सेक्टर
मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण, विघ्नरहित व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 255 मतदान केंद्र व 414 मतदेय स्थल बनाये गए हैं। मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये इस दृष्टि से चार जोनल व 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाएं जाएंगे। मतदान कार्मिकों व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण 21 जनवरी को डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के भौतिकी संकाय में मास्टर ट्रेनर देंगे।
30 जनवरी को मतदान के लिए दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिन मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना है उनमें पीठासीन अधिकारी 524, प्रथम मतदान अधिकारी-524, द्वितीय मतदान अधिकारी 994 व तृतीय मतदान अधिकारी 801 हैं। 414 पोलिंग पार्टियों के अलावा आरक्षित पार्टियाें के कर्मचारी भी प्रशिक्षण में शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।