Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya News: रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा से पूर्व प्रशासन पर परियोजनाओं को पूरा करने का बढ़ा दबाव

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 02:41 PM (IST)

    Ayodhya News अयोध्‍या राम मंद‍िर में रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा के साथ ही ज‍िले में चल रही पर‍ियोजनाओं को पूरा करने का दबाव अधिकार‍ियों पर बढ़ता जा रहा है। मंडलायुक्‍त ने अयोध्या को सुरम्य आधुनिक एवं सुगम्य के रूप में रामनगरी को विकसित करने के मकसद से विभिन्न पथों के निर्माण एवं चौराहों के सुंदरीकरण को देखा और पर‍ियोजनाओं को समय से पूर्ण करने के न‍िर्देश द‍िए।

    Hero Image
    Ayodhya News: अयोध्‍या में पर‍ियोजनाएं पूर्ण करने को लेकर प्रशासन पर बढ़ा दबाव

    जासं, अयोध्या। राम मंदिर के लोकार्पण में जैसे एक-एक दिन जैसे कम हो रहा है, वैसे-वैसे प्रशासनिक अधिकारियों का दबाव भी उससे जुड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बढ़ रहा है। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या को सुरम्य, आधुनिक एवं सुगम्य के रूप में रामनगरी को विकसित करने के मकसद से विभिन्न पथों के निर्माण एवं चौराहों के सुंदरीकरण को देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपथ के सआदतगंज बाईपास चौराहे पर अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से कराए जा रहे चौराहे के सुंदरीकरण का निरीक्षण किया। चौराहे पर आकर्षक डिजाइन वाला एक मूर्ति स्थापित करने की जानकारी उनको दी गई। उसकी लाइटिंग एवं उसके आस-पास सुंदर फूलों के पेड़ लगाने तथा चौराहे पर अयोध्या की ब्रांडिंग कराने को कहा। श्रीराम जन्मभूमि को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग के महोबरा बाजार चौराहे पर अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से सुंदरीकरण में चक्राकार 12 फीट व्यास वाली लगी आकृति, जिसमें भगवान श्रीराम से जुड़ी चौपाइयां एवं श्लोक अंकित है, को भी उन्होंने देखा।

    चक्र में नीचे की ओर पावर मोटर लगाई गई, जिससे यह घूमता रहेगा। निर्माणाधीन भक्ति पथ पर विकास प्राधिकरण की तरफ से कराये जा रहे फसाड के निरीक्षण में दुकानों के साइन बोर्ड में वार्म लाइट लगाने को कहा। प्राधिकरण के सचिव को कहा कि एकरूपता एवं आकर्षण के लिए सभी दुकानों एवं भवनों में हल्के पीले प्रकाशवाली वार्म लाइट लगाने के लिए दुकानदारों को प्रेरित किया जाए।

    निर्माणाधीन भक्ति पथ के निरीक्षण में धीमी प्रगति पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। कहा, श्रीराम मंदिर निर्माण में लगे श्रमिकों के परिश्रम से सीख लेनी चाहिए जो 24 घंटे कई शिफ्टों में मंदिर निर्माण में लगे हैं। पथ निर्माण को भी शिफ्टों में शीघ्र पूरा किया जाए। मंडलायुक्त ने जन्मभूमि पथ में अयोध्या विकास प्राधिकरण के सुंदरीकरण के लिए निर्माणाधीन रिटेनिंग वाल एवं यूपीआरएनएन के कैनोपी का अवलोकन कर उसे पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता, ठेकेदार एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें: Ayodhya: कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक सूत्र में पिरोएगी रामचरण पादुका यात्रा, मकर संक्रांति से राममय हो जाएगा देश

    यह भी पढ़ें: Marital Rape: पत्नी अगर 18 वर्ष की है तो वैवाहिक दुष्कर्म अपराध नहीं माना जा सकता, इलाहाबाद HC ने सुनाया अहम फैसला