Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या पहुंचे हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, बोले- राष्ट्र की संस्कृति की धारा के महानायक हैं भगवान श्रीराम

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 02:31 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों की भी सराहना की और कहा कि हर कोई इस महाकुंभ में भाग लेकर अपने आप को पुण्य का भागीदार बना रहा है। उन्होंने अखिलेश यादव के महाकुंभ पर गणना को लेकर सवाल उठाने पर भी प्रतिक्रिया दी।

    Hero Image
    हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने रामलला के दर्शन-पूजन किए। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शनिवार को अयोध्या पहुंचे। वे यहां पर रामलला के दर्शन और एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इससे पहले सर्किट हाउस में उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।

    शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि सबकी इच्छा होती है अयोध्या आने की, मैं भी अयोध्या आता रहता हूं, भगवान राम इस राष्ट्र की संस्कृति की धारा के महानायक हैं।

    अयोध्या आता रहता हूं- शिव प्रताप शुक्ला

    उन्होंने कहा कि अयोध्या आने की सबकी इच्छा होती है। मैं भी अक्सर यहां आता रहता हूं। भगवान राम इस राष्ट्र की संस्कृति धारा के नायक हैं। उन्होंने महाकुंभ की तैयारी को लेकर कहा कि 144 वर्ष के बाद महाकुंभ आया है। इस कारण वहां पुण्य स्नान की सबकी उत्सकुता है। अगला कुंभ कौन देख पाएगा? हर कोई इसमें भाग लेकर खुद को पुण्य का भागीदार बना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के महाकुंभ में गणना को लेकर सवाल उठाने पर कहा कि पार्लियामेंट के बाहर और अंदर लोग इसी प्रकार की चीन की गणना को सही मान लेते हैं, जब हिंदुस्तान में गणना होती है तो उन्हें लगता है कि गलत दिखाया जा रहा है।

    अखिलेश पर शिव प्रताप शुक्ला ने कसा तंज

    बगैर नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग इस प्रकार की टिप्पणी करते हैं कि लोग अपना पाप धोने जा रहे हैं। वहां जाकर तो लोग पाप मुक्त हो जाएंगे, लेकिन वे हमेशा पापी ही बने रहेंगे।

    राम मंदिर पहुंच किया रामलला के दर्शन

    राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने पत्नी व स्वजनों के साथ राम मंदिर पहुंच कर रामलला का दर्शन-पूजन किया। इसके साथ श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के साथ रामजन्मभूमि परिसर का भ्रमण कर मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

    इसके साथ ही कुबेर टीले पर जाकर कुबेरेश्वर महादेव का भी दर्शन व जलाभिषेक किया। इस अवसर पर टाटा कंसल्टेंसी के परियोजना निदेशक वीके शुक्ल सहित ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी व अन्य भी उपस्थित रहे।

    इसे भी पढ़ें- Ram Mandir प्राण-प्रतिष्ठा से अब तक... 13 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे Ayodhya, पर्यटन उद्योग में बंपर उछाल; इकोनॉमी को लगे पंख