Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan Conflict: रामजन्मभूमि परिसर में भी हाई अलर्ट, रोज हो रहा अभ्यास; सुरक्षाकर्मि‍यों को द‍िए गए ये न‍िर्देश

    Updated: Fri, 09 May 2025 08:48 PM (IST)

    भारत-पाकिस्तान सीमा पर व्याप्त तनाव और सैन्य कार्रवाई को लेकर रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा भी सख्त कर दी गई है। परिसर में तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियों के कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नियमित रूप से पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। सभी सुरक्षाकर्मियों को हर पल सजगता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। दर्शनार्थियों की भी चेकिंग व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

    Hero Image
    रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा भी की गई सख्त।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। भारत-पाकिस्तान सीमा पर व्याप्त तनाव और सैन्य कार्रवाई को लेकर रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा भी सख्त कर दी गई है। परिसर में तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियों के कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नियमित रूप से पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। सभी सुरक्षाकर्मियों को हर पल सजगता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शनार्थियों की भी चेकिंग व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और इसमें लापरवाही नहीं करने के लिए निर्देश दिया गया है। सभी जवानों को सजग करने के लिए गत सात मई को तो माकड्रिल का आयोजन हुआ ही था, इसके बाद भी प्रतिदिन पूर्वाभ्यास करा कर किसी भी विषम परिस्थिति से पार पाने के लिए तैयार किया जा रहा है।

    शुक्रवार को विशेष सुरक्षा बल की ओर से पूर्वाभ्यास किया गया। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने कहाकि सभी सुरक्षा एजेंसियां आपात स्थिति के लिए तैयार हैं। परिसर की सुरक्षा पहले से उपलब्ध संसाधनों के अनुसार कड़ी कर दी गई है। राम मंदिर सहित पूरे परिसर में सघन चेकिंग कराई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: India Pakistan Conflict: यूपी के कौशांबी में अलर्ट, शक्तिपीठ मां शीतला, जैन-बौद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा