Move to Jagran APP

Ayodhya Ram Mandir: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार संग किया रामलला का दर्शन, पक्षिराज जटायु के सामने हुए नतमस्‍तक

Ayodhya Ram Mandir निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज परिवार समेत श्रीराम लला का दर्शन पूजन किया। वे कुबेर टीला भी गये पक्षिराज जटायु की विशाल प्रतिमा को श्रद्धापूर्वक निहारा और नतमस्तक हुए! पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल दोपहर बाद ही परिवारजनों के साथ रामनगरी पहुंच गए थे। जैन मंदिर में अल्प विश्राम के बाद वे सरयू आरती में सम्मिलित हुए।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Published: Sat, 18 May 2024 11:44 AM (IST)Updated: Sat, 18 May 2024 11:44 AM (IST)
निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार संग रामलला के दर्शन किए।

 जागरण संवाददाता, अयोध्या। निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज परिवार समेत श्रीराम लला का दर्शन पूजन किया। वे कुबेर टीला भी गये, पक्षिराज जटायु की विशाल प्रतिमा को श्रद्धापूर्वक निहारा और नतमस्तक हुए।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल दोपहर बाद ही परिवारजनों के साथ रामनगरी पहुंच गए थे। जैन मंदिर में अल्प विश्राम के बाद वे सरयू आरती में सम्मिलित हुए।

इसे भी पढ़ें-हाई कोर्ट ने भारत सरकार से पूछा सवाल, कम क्यों की जा रहीं प्रयागराज से वायुयात्रा सेवाएं?

आज शनिवार सुबह वे श्रीराम लला के दर्शन को पहुंचे। उनकी अगवानी के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय पहले से मंदिर परिसर में थे।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी यहां विराजमान शिवलिंग का पूजन-अर्चन किया था। यह शिव मंदिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से संरक्षित स्मारक कुबेर टीला पर स्थित है।

अयोध्या का इतिहास विवेचित करने वाले ग्रंथ रुद्रयामल के अनुसार युगों पूर्व यहां धन के देवता कुबेर का आगमन हुआ था। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि के निकट ही ऊंचे टीले पर शिवलिंग की स्थापना की थी, जिन्हें कुबेरेश्वर महादेव कहा जाता है। राम मंदिर निर्माण से पूर्व संतों ने इसी शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर भोले की आराधना की थी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.