Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya News: दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, पंडाल में CCTV कैमरा लगाने के निर्देश

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:52 PM (IST)

    अयोध्या में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। रौनाही और महराजगंज थाना क्षेत्रों में शांति समितियों के साथ बैठकें की गईं जिनमें सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया गया। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और विसर्जन के दौरान सीमित संख्या में वाहनों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए। शांति भंग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    प्रत्येक दुर्गा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाया जाए। जागरण फोटो

    जागरण टीम, अयोध्या। दुर्गापूजा महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने गांव-गांव लोगों के साथ बैठक शुरू कर दी है। रौनाही थाना में आयोजित बैठक में पुलिस ने सचेत किया कि प्रत्येक पूजा पंडाल व उसके पास सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाया जाए। इसमें लापरवाही न की जाए। सुरक्षा की दृष्टि से यह आवश्यक है। यह बातें थाना प्रभारी संदीप सिंह ने कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह रौनाही थाना में आयोजित शांति कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र में कुल 176 दुर्गा पूजा प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं। नई प्रतिमाओं की स्थापना की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    तहसीलदार रेशू जैन ने कहा कि पूजा समितियों के पदाधिकारी ऐसी व्यवस्था करें कि शराबी और अराजकतत्व पंडाल के करीब न पहुंच सकें, ताकि दुर्गापूजा के उत्सव में खलल न उत्पन्न हो सके।

    प्रत्येक गांव से ढेमवा घाट पर विसर्जन के लिए आने वाली मूर्तियों के साथ दो-तीन ट्रैक्टर-ट्राली ही रहें। विसर्जन के दिन अतिरिक्त गाड़ियां सोहावल चौराहे से आगे न जाएं। सोहावल चौराहे से ही वापस चली जाएंगी।

    इस मौके पर सभासद आशीष श्रीवास्तव ने अपने दरवाजे पर जबरन मूर्ति स्थापित करने पर आपत्ति जताई, जिस पर सीओ सदर योगेंद्र कुमार ने थानाध्यक्ष को मौके पर जाकर निरीक्षण कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

    वहीं, महराजगंज थाना में आयोजित शांति कमेटी की बैठक में सीओ सदर योगेंद्र कुमार ने शांति और सौहार्द बिगाड़ने वालों के लिए कठोर संदेश दिया। उन्होंने कहाकि ऐसा कृत्य करने वालों को तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा। भड़काऊ या अपत्तिजनक संगीत न बजाया जाए।

    उन्होंने कहाकि डीजे निर्धारित मानक के विपरीत नहीं बजने दिया जाएगा। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में ड्रोन उड़ने से दहशत में गांव के लोग, पुलिस ने गश्त तेज कर बताया सच