Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में ड्रोन उड़ने से दहशत में गांव के लोग, पुलिस ने गश्त तेज कर बताया सच

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:45 AM (IST)

    अयोध्या में ड्रोन मंडराने की अफवाह से ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाकर और शांति कमेटियों के साथ बैठकें कर लोगों को जागरूक कर रही है। पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट के कारण विमानों की लाइटों को लोग ड्रोन समझ रहे हैं। पुलिस अफवाहों को शांत करने और सुरक्षा का एहसास कराने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    रात में मंडराते ड्रोन से आशंकित हुई रामनगरी।

    संवाद सूत्र, अयोध्या। सहारनपुर, गोंडा और बस्ती के बाद अब रामनगरी में भी रात के समय ड्रोन मंडराने की सूचनाएं प्रसारित हो रही हैं। इसे लेकर आशंकित ग्रामीणों का भ्रम दूर करने के साथ ही पुलिस ने रात्रि गश्त भी बढ़ा दी है, ताकि अफवाहों के चक्कर में कोई अप्रिय घटना न होने पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विगत कुछ दिनों में जिले के कई इलाकों से रात में आकाश में संदिग्ध ड्रोन मंडराने की सूचना लोगों से पुलिस को मिल रही है। इसे अपराधियों की साजिश मान ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है।

    लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस प्रधानों एवं शांति कमेटी की बैठकों के माध्यम से लोगों को इस संबंध में जागरूक कर रही है। पुलिस इसे अफवाह बताकर लोगों से शांति बनाए रखने का आह्वान कर रही है। हालांकि, ऐसी घटनाओं के पीछे शरारत भी मानी जा रही है।

    फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को यह बताकर निश्चिंत कर रही है कि यह कोई साजिश नहीं, बल्कि उनका भ्रम है। पुलिस के अनुसार जिले में एयरपोर्ट होने के नाते, रात्रि में आकाश में उड़ते प्लेन की लाल-नीली लाइटों को ग्रामीण ड्रोन समझ रहे हैं।

    ड्रोन उड़ाने का एक और मामला कैंट थाना क्षेत्र के शिवनगर वार्ड के दीपापुर गांव में आया है, जहां शुक्रवार की रात गांव में उड़ता ड्रोन सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इसकी मौखिक जानकारी मऊ शिवाला पुलिस चौकी पर दी गई है, जिसे हल्का प्रभारी जवाहर लाल अफवाह बता रहे हैं।

    संदिग्ध ड्रोन मंडराने की सूचनाएं ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक मिल रही हैं। गत दिनों दर्शन नगर, चौरे बाजार सहित कुछ क्षेत्र से भी ऐसी सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने पहुंच कर पड़ताल की, लेकिन ड्रोन की पुष्टि नहीं हुई। इस अफवाह से निपटने के लिए पुलिस ने शांति कमेटी बैठकों का भी सहारा लिया है।

    इसके अतिरिक्त पूरे जिले में पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ा दी है। ताकि लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने के साथ ही उनकी आशंकाओं को दूर किया जा सके।

    सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि ड्रोन मंडराने की सूचना अफवाह है। रात्रि में गश्त बढ़ाई गई है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। प्रधानों के साथ भी इसे लेकर बैठक की गई है।

    यह भी पढ़ें- अयोध्या में राम दरबार का दर्शन करना होगा आसान, लिफ्ट लगने से भक्तों को होगी सुविधा