Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:23 AM (IST)
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई जा रही है। मंदिर के पश्चिमी भाग में एक लिफ्ट लगाई गई है जिसका परीक्षण जल्द ही किया जाएगा। एक लिफ्ट में 60 लोगों को ले जाने की क्षमता है जिससे दर्शन करने में आसानी होगी और भीड़ कम होगी।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद देश-विदेश से लोग रामलला का दर्शन करने के लिए आते हैं। इन श्रद्धालुओं में बच्चे और बुजुर्ग या बीमार लोग भी शामिल होते हैं, जिन्हें चलने फिरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे भक्तों के लिए राम मंदिर में रामलला के साथ ही रामदरबार का दर्शन करने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही मंदिर में लिफ्ट की सुविधा सुलभ हो जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शनिवार को मंदिर के पश्चिमी हिस्से में एक लिफ्ट लगाई गई। रविवार को इसका ट्रायल किया जा सकता है। हालांकि कुछ सूत्रों का कहना है कि तीनों लिफ्ट लगने के बाद एक साथ ट्रायल होगा। एक लिफ्ट में 60 लोगों को प्रथम तल पर ले जाने की क्षमता है।
एक साथ एक लिफ्ट से इतने ही भक्त रामलला के बाद राम दरबार का दर्शन करने जा सकेंगे। कार्यदायी संस्था एलएडंटी व टाटा कन्सटेंसी की देखरेख में लिफ्ट लगने का काम शुरू हुआ।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डा.अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि लिफ्ट लगने लगी हैं। वहीं. इन लिफ्ट के लगने से श्रद्धालुओं को दर्शन करने में आसानी होगी और भीड़ से भी छुटकारा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Ayodhya Diwali: अयोध्या में दीपोत्सव पर 10 मिनट के लिए होगी आतिशबाजी, 26 लाख दीयों से जगमगाएगा शहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।