Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:39 PM (IST)
अयोध्या में ड्रोन उड़ने की अफवाहों से पुलिस परेशान है। बीकापुर और पूराकलंदर में झूठी सूचनाएं देने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। एक ही रात में जिले से 18 स्थानों से ड्रोन उड़ने की झूठी सूचनाएं मिलीं। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। महराजगंज पुलिस ने सात लोगों का चालान किया है।
संवाद सूत्र, अयोध्या। प्रदेश के कई जिलों में ड्रोन उड़ने की अफवाह तेजी से फैल रही है। प्रशासन की तरफ से लगातर इस तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही जा रही है। बुधवार रात 11 बजे थे। यूपी-112 पर सूचना प्रसारित होती है कि बीकापुर के बिसनोहर गांव में ड्रोन आ गए हैं। गांव के लोग परेशान हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सूचना मिलते ही तत्काल नजदीकी टीम को मौके पर रवाना किया जाता है। घटनास्थल पर पहुंची टीम को फोन करने वाले ने बताया कि गांव में पहरा चल रहा है। ड्रोन कैमरे की सूचना झूठी दी गई थी। इसके बाद पुलिस की यूपी-112 टीम ने फोन करने वाले को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया।
इसी रात 11:30 बजे पूराकलंदर के हूंसेपुर गांव से एक व्यक्ति ने यूपी-112 पर सूचना दी कि गांव में ड्रोन कैमरा उड़ रहा है। टीम मौके पर पहुंची तो सूचना देने वाला नशे में धुत मिला। ड्रोन के बारे में जानकारी देने के बजाय टीम से ही उसने अभद्रता शुरू कर दी।
इसके बाद टीम ने पूराकलंदर पुलिस को कार्रवाई के लिए अवगत कराया। ये घटनाएं तो सिर्फ उदाहरण हैं। बुधवार की रात शहर से लेकर गांव तक ड्रोन उड़ने की सूचना पर यूपी-112 टीम हूटर बजाती दौड़ती रही। थानों की पुलिस भी रात भर ड्रोन की अफवाहों से जूझती रही।
जिले में ड्रोन उड़ने की अफवाहों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक ही रात अलग-अलग समय पर 18 स्थानों से ड्रोन उड़ने की सूचना यूपी-112 को मिली, जो झूठी साबित हुईं।
भय से आशंकित गांव वालों को सचेत रहने एवं अफवाहों पर ध्यान देने की हिदायत देकर पुलिस टीम वापस लौट आई। ड्रोन उड़ाने की फर्जी सूचना यूं तो लगभग सभी थाना क्षेत्रों में रहीं, लेकिन कोतवाली अयोध्या, बीकापुर, पूराकलंदर और महराजगंज से सर्वाधिक सूचनाएं मिलीं।
अफवाह फैलाने वालों पर हुई कार्रवाई
अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की। बीकापुर में 15 लोगों पर अफवाह फैलाने में कार्रवाई की गई। सीओ पीयूष और कोतवाल लालचंद सरोज ने कहा कि किसी ने अपनी आंख से ड्रोन देखने की बात नहीं बताई है।
कुछ लोग लेजर टार्च जला कर अफवाह को हवा दे रहे हैं। संवादसूत्र रुदौली के अनुसार प्रकाशपुरम में ड्रोन उड़ने की सूचना पर सीओ आशीष निगम, कोतवाल संजय मौर्य व भेलसर चौकी इंचार्ज मनीष चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंचे।
जांच सूचना झूठी मिलने पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया। मवई में एक, बाबा बाजार व पटरंगा में दो-दो पर कार्रवाई की गई है। सीओ आशीष निगम ने बताया कि अभी तक जितनी भी सूचना मिली सब अफवाह ही निकली है।
ड्रोन की अफवाह फैलाने में महराजगंज पुलिस ने अबतक सात लोगों का चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई गई है। गोसाईंगंज में एक युवक एवं तारुन में दो महिलाओं का चालान किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।