ड्रोन और चोरी की अफवाहों का हुआ बुरा असर, गांव वालों ने चोर समझकर दो युवकों को पीटा, 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज
अयोध्या में अफवाहों का असर देखने को मिला जहां रौनाही और खंडासा थाना क्षेत्रों में चोर समझकर दो युवकों की पिटाई की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। सोहावल में एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटा गया जबकि अमानीगंज में जल निगम का सामान लेकर आए युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। जिले में कई दिनों से ड्रोन एवं चोरों के आने की उड़ रही अफवाहों के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। रौनाही एवं खंडासा थाना क्षेत्रों में चोर समझ कर दो युवकों की पिटाई कर दी गई। दोनों मामलों में पुलिस ने पिटाई करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है।
सोहावल संवादसूत्र के अनुसार बुधौलिया गांव में एक व्यक्ति को चोर समझ कर गांव के कुछ लोगों ने पेड़ से बांध कर पीटा। इस घटना से संबंधित एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को अपने संरक्षण में लिया।
इस मामले में गांव के पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। गांव वालों का कहना है कि पकड़े गए युवक के साथ चार अन्य लोग भी आए थे, जो भाग निकले। इनका गांव के किसी परिवार से अभी तक संबंध भी सामने नहीं आया है।
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि पुलिस का कहना है कि युवक बोल नहीं पा रहा है, जिससे उसका नाम एवं पता ज्ञात नहीं हुआ है। कुछ लोगों द्वारा उसे चोर समझ कर पेड़ से बांध पीटने की जानकारी मिली है।
कार्यवाहक थानाध्यक्ष अब्दुल रहमान ने बताया कि प्रसारित वीडियो के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 20 अज्ञात लोग भी हैं। वीडियो में पिटाई करते हुए, जो व्यक्ति दिख रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए व्यक्तियों को जेल भेजा जाएगा। शेष सभी नामजद आरोपितों की तलाश की जा रही है।
टंकी का सामान लेकर आए युवक को चोर समझ कर पीटा
अमानीगंज संवादसूत्र के अनुसार बेहटा गौहनियां गांव में सोमवार मध्य रात्रि जल निगम की पानी टंकी का सामान लेकर आए युवक को चोर समझ कर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पीड़ित ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कराया है।
वहीं, घटना के बाद हरकत में आई खंडासा पुलिस ने ड्रोन और चोर की अफवाह फैलाने वाले सात व्यक्तियों का शांति भंग में चालान किया है। हरदोई के कुरसठ माधवगंज निवासी सरताज पिकअप लेकर गूगल मैप के सहारे जल निगम की पानी टंकी का सामान लेकर गांव पहुंचे थे। गांव में कई दिनों से चल रही ड्रोन एवं चोर आने की अफवाहों के बीच आशंकित ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी।
प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि अफवाह फैलाने में बेहटा गौहनियां गांव के रामसकल, राम बहाल, दिनेश कुमार यादव, सतीराम, उमेश कनौजिया, संत कुमार यादव, सीताराम का ड्रोन और चोर की अफवाह फैलाने में शांति भंग में चालान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।