Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Holiday: अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब, 5.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन; चार हजार से अधिक VIP

    Ramlala Mandir सप्ताह भर में साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने राम मंदिर में दर्शन-पूजन किया। चार हजार से अधिक वीआईपी भी पहुंचे। भीड़ नियंत्रण में सुरक्षाकर्मियों को छूटा पसीना। रामनगरी में दीपोत्सव के आठवें संस्करण का आयोजन और राम मंदिर में रामलला की पहली दिवाली मनाए जाने के कारण हर कोई इस उत्सव का सहभागी बनने को उत्सुक दिखा।

    By lavlesh kumar mishra Edited By: Vivek Shukla Updated: Mon, 04 Nov 2024 09:40 AM (IST)
    Hero Image
    रामजन्मभूमि पथ पर बने डी-वन प्वाइंट पर रोके गए रामलला के दर्शनार्थी। सौ. श्रद्धालु

    लवलेश कुमार मिश्र, अयोध्या। राम मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या दीपावली के तीन दिन बाद भी कम नहीं हुई। रविवार को भी दिन भर रामजन्मभूमि पथ पर दर्शनार्थियों की लंबी कतार लगी रही। दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की वजह से पुलिसकर्मियों को कड़ा परिश्रम करना पड़ा और दर्शन पथ पर थोड़ी-थोड़ी देर उन्हें रोकना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह भर में साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया है। इनके अलावा चार हजार से अधिक विशिष्टजन भी राम मंदिर में पहुंचे।

    रामनगरी में दीपोत्सव के आठवें संस्करण का आयोजन और राम मंदिर में रामलला की पहली दिवाली मनाए जाने के कारण हर कोई इस उत्सव का सहभागी बनने को उत्सुक दिखा। यही वजह रही कि तीन-चार दिन का अवकाश मिलने से अयोध्याधाम में बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचे।

    रामजन्मभूमि पथ के प्रवेश द्वार पर सेल्फी लेने के लिए उमड़े श्रद्धालु। जागरण

    इसे भी पढ़ें-कैबिनेट की बैठक आज, दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी; UP में इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

    अयोध्या आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रुख राम मंदिर व हनुमानगढ़ी की ओर दिखा। इन्हीं दोनों स्थानों पर सर्वाधिक भीड़ रही। शनिवार को तो राम मंदिर में कई दिनों बाद रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यही स्थिति रविवार को भी बनी रही।

    रामजन्मभूमि पथ पर बने डी-वन प्वाइंट पर रोके गए रामलला के दर्शनार्थी। सौ. श्रद्धालु


    सुबह से ही रामजन्मभूमि पथ पर जन ज्वार दिखा। अधिक भीड़ होने से पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को लगेज स्कैनर प्वाइंट, यात्री सेवा केंद्र और डी-वन प्वाइंट पर कुछ-कुछ देर तक रोक कर राम मंदिर में भेजा। अपराह्न 12:30 बजे से 1:30 बजे तक मंदिर के पट बंद होने के बाद भीड़ इतनी बढ़ी कि काफी देर तक लोगों को डी-वन प्वाइंट पर प्रतीक्षा करनी पड़ी।

    लगातार पांच दिन से भारी भीड़ उमड़ने के कारण रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था भी अत्यंत कड़ी रखी गई। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी करते रहे और दिशा-निर्देश देते रहे।

    इसे भी पढ़ें-यूपी में गुलाबी ठंड की दस्तक, प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बूंदाबांदी के आसार; पढ़ें मौसम अपडेट

    व्हील चेयर पर बैठे दर्शनार्थियों को भी करनी पड़ी प्रतीक्षा :

    प्राण प्रतिष्ठा के बाद ऐसा बहुत दिनों बाद दिखा कि व्हीलचेयर पर बैठे वयोवृद्ध व दिव्यांग दर्शनार्थियों को भी दर्शन के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी। इन श्रद्धालुओं के लिए अलग लेन होने के बावजूद भीड़ अधिक होने के कारण मेटल डिटेक्टर के पहले थोड़ी-थोड़ी देर तक के लिए रोके रखा गया। मंदिर पहुंचने पर परिसर में भी कुछ देर प्रतीक्षा करनी पड़ी। यद्यपि ऐसे श्रद्धालुओं को सुलभता से दर्शन कराने के लिए पुलिसकर्मी मेहनत करते रहे।

    सप्ताह भर में आए इतने श्रद्धालु

    दिन साधारण दर्शनार्थी वीआइपी दर्शनार्थी
    27 अक्टूबर 66,600 478
    28 अक्टूबर 81,883 641
    29 अक्टूबर 75,402 602
    30 अक्टूबर 55,624 336
    31 अक्टूबर 62,074 240
    एक नवंबर 88,878 595
    दो नवंबर 1,29,215 961