Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'पूर्व सरकार ने अयोध्या को लहूलुहान किया', प्राण प्रतिष्ठा के 2 वर्ष पूरे होने पर रामनगरी में CM योगी

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 02:25 PM (IST)

    अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने अयोध्या को लहूल ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। साल 2025 के अंतिम दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी रामनगरी पहुंचे हुए हैं।

    श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में 'प्रतिष्ठा द्वादशी' समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने अयोध्या के साथ षड़यंत्र करके लहूलुहान किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में रामलला का विराजमान होना और मंदिर का यह भव्य रूप देखकर आनंद और गौरव की अनुभूति कर रहे हैं।

    बकौल सीएम, स्वतंत्र होने के अयोध्या ने राम आंदोलन के अनेक पड़ाव देखे हैं। अयोध्या के नाम से एहसास होता है कि जहां कभी युद्ध नहीं हुआ, कोई भी दुश्मन यहां के शौर्य और वैभव के कारण यहां टिक नहीं पाया लेकिन कुछ लोगों ने अपने निहित स्वार्थ से मजहबी जुनून और सत्ता के स्वार्थ में पड़कर अयोध्या को भी उपद्रव और संघर्ष का अड्डा बना दिया था। अब लोग बिना डर के 'जय श्रीराम' कहते हैं, जबकि पहले ऐसा करने पर लाठी मिलती थी।