Maha Kumbh में स्नान के बाद अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु, भीड़ को देखते हुए चंपत राय ने भक्तों से की ये खास अपील
(Prayagraj Maha Kumbh 2025) प्रयागराज महाकुंभ मेले के बाद अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं से 15-20 दिन बाद आने की अपील की है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मुख्य स्नान के कारण प्रयागराज से बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। प्रयागराज महाकुंभ में दर्शन के बाद लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में रामनगरी में बहुत भीड़ की स्थिति हो गई है। शहर में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने आसपास जिले के रहने वाले श्रद्धालुओं से बाद में आने की अपील की है।
चंपत राय ने ट्वीट कर अपील की है कि पास में रहने वाले श्रद्धालु 15 से 20 दिन बाद रामलला के दर्शन के लिए शहर में आएं।
चंपत राय ने श्रद्धालुओं से की ये अपील
चंपत राय ने कहा कि पिछले तीन दिनों से अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। अयोध्या धाम की आबादी एवं आकार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इतनी अधिक संख्या में भक्तों को एक दिन में रामलला के दर्शन कराना बहुत कठिन है और भक्तों को परेशानी का कारण बन रहा है। परिणाम स्वरूप किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए आवश्यक हो गया है कि भक्तों को अधिक पैदल चलाना पड़ रहा है।
आदरणीय भक्तजन,
जय श्री राम!
प्रयागराज में दिनांक 29 जनवरी को कुम्भ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है। अनुमान है कि लगभग 10 करोड श्रद्धालु दिनांक 29 जनवरी को प्रयागराज में स्नान करेंगे। बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या जी पहुंच रहे हैं। ट्रेन एवं सड़क दोनों…
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 28, 2025
चंपत राय ने आसपास के भक्तों से 15-20 बाद आने की अपील की
उन्होंने कहा, 'निवेदन है कि पास पड़ोस के भक्तजन 15-20 दिन के पश्चात दर्शन करने अयोध्या पधारें, ताकि बहुत दूर से आने वाले भक्त आसानी से रामलला के दर्शन कर सकें। इससे सभी को सुविधा होगी, वसंत पंचमी के बाद फरवरी मास में काफी राहत रहेगी, मौसम भी अच्छा हो जाएगा।
29 जनवरी को मौनी अमावस्या का स्नान है
बता दें कि प्रयागराज में 29 जनवरी को महाकुंभ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है। अनुमान है कि इस दिन प्रयागराज में 10 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे और गंगा में स्नान करेंगे। बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या भी पहुंच रहे हैं। ट्रेन एवं सड़क दोनों प्रकार से भक्तजन प्रयाग से अयोध्या आ रहे हैं। अयोध्या में एक दिन में 10 से 15 लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।