Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या के लिए 2451 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी, CM योगी के साथ विधायकों की बैठक के बाद लिया गया निर्णय

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 10:05 AM (IST)

    अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए 2451.85 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। इन परियोजनाओं में सड़कों का उच्चीकरण और विस्तारीकरण शामिल है जिससे आवागमन सुगम होगा। प्रमुख मार्गों जैसे टेढ़ी बाजार-अशर्फी भवन और रानोपाली-विद्याकुंड मार्ग का निर्माण किया जाएगा। अयोध्या कैंट क्षेत्र में भी सड़कों का विकास होगा और रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। अयोध्या विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के उच्चीकरण और विस्तारीकरण के लिए कुल 2451.85 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति मिल गई है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। यह स्वीकृति 26 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल के विधायकों के साथ हुई बैठक के बाद दी गई। परियोजनाओं पर इसी वित्तीय वर्ष में कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इन परियोजनाओं में सुगम आवागमन के लिए सड़कों और संपर्क मार्गों को सम्मिलित किया गया है। जिन प्रमुख सड़कों को स्वीकृति मिली है, उनमें टेढ़ी बाजार-अशर्फी भवन-पोस्ट आफिस मार्ग को 124.09 करोड़ तथा रानोपाली-विद्याकुंड-दर्शन नगर-भरतकुंड मार्ग को 1156 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। कनक भवन से श्रीरामजन्मभूमि, त्रिदंडिदेव भवन मार्ग, एनएच-27 से रामघाट-दिगंबर अखाड़ा मार्ग, रानोपाली-बाग बिजेसी से रेलवे स्टेशन, मोहबरा-टेढ़ी बाजार ओवरब्रिज की सर्विसलेन व अशर्फी भवन गोला घाट तक की सड़कों के विस्तारीकरण को स्वीकृति दी गई है।

    विधायक ने बताया कि अयोध्या कैंट क्षेत्र में देवकाली-जेल रोड, रिकाबगंज-फतेहगंज, रिकाबगंज-चौक, रीडगंज-गुलाबबाड़ी, मछली मंडी-जमथरा घाट, नियावां पाटेश्वरी मंदिर से पोस्ट आफिस रामपथ तक फोरलेन तथा मोदहा-मऊशिवाला मार्ग का विस्तारीकरण भी इसी वित्तीय वर्ष में प्रारंभ होगा। बनबीरपुर, सूर्यकुंड और हलकारा का पुरवा में दो लेन के रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। पुराने सरयू पुल के समानांतर नए पुल के लिए पहुंच मार्ग 273 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र की 10 नई सड़कों का निर्माण भी इस योजना में शामिल है।

    विधायक ने बताया कि ये परियोजनाएं अयोध्या के चहुंमुखी विकास को गति देने के साथ-साथ तीर्थनगरी में आवागमन को सुगम बनाएंगी। विधायक ने बताया कि सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगर निगम तथा नगर निकाय क्षेत्रों में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा में जनप्रतिनिधियों को शामिल करना आवश्यक है। वार्ड में हो रहे विकास कार्यों में स्थानीय विधायकों के प्रस्ताव को शामिल करें। मुख्यमंत्री ने सभी जिला मुख्यालयों को फोरलेन तथा ब्लाक मुख्यालयों को दो लेन सड़कों से जोड़ने का निर्देश दिया है।

    यह भी पढ़ें- अयोध्या, मथुरा और काशी में सबसे अमीर कौन? राम, कृष्ण या फिर शिव, किसकी नगरी अधिक धनवान; जानें नंबर वन कौन