Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर जाने वालों के लिए जरूरी खबर, भीड़ बढ़ने पर ट्रस्ट का बड़ा फैसला

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 09:28 PM (IST)

    अयोध्या के राम मंदिर में दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की शृंगार आरती का समय बदलकर सुबह 5 बजे कर दिया है। अब शृंगार आरती के साथ ही मंदिर के कपाट खुल जाएंगे और बिड़ला धर्मशाला के सामने स्थित रामजन्मभूमि पथ से श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू हो जाएगा। इस बदलाव से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय मिलेगा।

    Hero Image
    रामलला की आरती और शृंगार का समय बदला। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। राम मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि को देखते हुए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की श्रृंगार आरती का समय परिवर्तित कर दिया है। अब श्रृंगार आरती सुबह पांच बजे होगी।

    इसी के साथ मंदिर खुल जाएगा और बिड़ला धर्मशाला के सामने स्थित रामजन्मभूमि पथ से श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रारंभ करा दिया जाएगा। मंगला आरती के पासधारक श्रृंगार आरती में भी सम्मिलित हो सकेंगे। शयन आरती एवं दर्शन की समय सारिणी पूर्ववत ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले भी समय में हुआ था बदलाव

    ट्रस्ट ने कुछ दिनों पूर्व भी आरती के समय में बदलाव किया था। उसके बाद से मंगला आरती प्रात: साढ़े चार बजे के स्थान पर चार बजे और श्रृंगार आरती साढ़े छह बजे के स्थान पर छह बजे संपन्न होने लगी थी। इसी के साथ दर्शन प्रारंभ हो जा रहा था।

    भीड़ को देखते हुए ट्रस्ट ने आरती और शृंगार का बदला समय

    अब श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए फिर ट्रस्ट ने शृंगार आरती का समय बदलते हुए सुबह पांच बजे कर दिया है। ट्रस्टी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि अग्रिम आदेश तक मंगला व श्रृंगार आरती का समय क्रमश: चार बजे व पांच बजे रहेगा।

    इसे भी पढ़ें- Ram Mandir: रामलला के दर्शन का समय बदला, अब एक घंटे पहले खुलेंगे मंद‍िर के कपाट; ट्रस्‍ट ने इस कारण ल‍िया फैसला

    यदि कोई पासधारक श्रद्धालु कतिपय कारणों से मंगला आरती में नहीं पहुंच पा रहा है तो वह श्रृंगार आरती में सम्मिलित हो सकता है। शयन आरती व दर्शन अवधि को पूर्ववत रखा गया है। शयन आरती रात्रि दस बजे होगी। इसके उपरांत मंदिर का पट कर दिया जाएगा।

    दर्शन आरती चार्ट-

    • प्रात: चार बजे : मंगला आरती के बाद पटबंद
    • प्रात: पांच बजे : श्रृंगार आरती
    • प्रात: पांच बजे : बिड़ला धर्मशाला के सामने से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रारंभ
    • दोपहर 12 बजे : भोग आरती
    • सायं सात बजे : संध्या आरती (15 मिनट के लिए पट बंद रहेगा)
    • रात्रि दस बजे : शयन आरती (आरती के बाद पट बंद)

    भोग के समय भी दर्शन कर रहे श्रद्धालु

    शृंगार आरती मंदिर के महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है, जिसमें प्रभु श्री राम को तैयार क‍िया जाता है। वहीं राजभोग अनुष्ठान दोपहर 12 बजे क‍िया जाता है। इसके बाद मंद‍िर काे बंद नहीं क‍िया जा रहा है। इस दौरान भी श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे हैं। मंदिर में भोग के समय भी श्रद्धालुओं को दर्शन का अवसर म‍िल रहा है।

    इसे भी पढ़ें- अयोध्या में लगा रामभक्तों का कुंभ, भीड़ प्रबंधन में छूट रहा पसीना; ठप हुई व्‍यवस्‍थाएं