Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर निर्माण अंतिम चरण में, शिखर से हटाई जा रही है शटरिंग; दूर से दिखने लगा स्वर्ण कलश
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। लार्सन एंड टुब्रो ने शिखर निर्माण के दौरान लगाए गए लोहे के पाइपों को हटाना शुरू कर दिया है। शिखर से पाइप हटाने के बाद मंदिर का मुख्य शिखर और कलश अपनी आभा से दर्शनार्थियों को आकर्षित कर रहे हैं। परियोजना निदेशक वीके मेहता ने कहा कि जल्द ही परिसर से सभी सामान हटा दिए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इसके प्रथम व द्वितीय तल पर फिनिशिंग ही चल रही है।
इस कारण कार्यदायी संस्था लार्सन एंड टुब्रो ने मुख्य शिखर निर्माण के समय चारों ओर से लगाए गए लोहे के पाइप व शटरिंग के सामान को समेटना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- श्रीराम मंदिर की सुरक्षा के लिए केंद्र का बड़ा कदम, अयोध्या में एनएसजी हब को मंजूरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।