मीटर चेकिंग के बहाने घर में घुसे, महिला को अचेत कर बड़ी वारदात को दे डाला अंजाम
अयोध्या के रौनाही में पावर कारपोरेशन के कर्मचारी बनकर आए बदमाशों ने एक महिला को बेहोश करके नकदी और गहने चुरा लिए। महिला घर पर अकेली थी जब दो युवक मीटर चेकिंग के बहाने घुसे और उसे बेहोश कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध प्रतीत होता है।

संवाद सूत्र, सोहावल (अयोध्या)। पावर कारपोरेशन के कर्मचारी बनकर मीटर चेकिंग के बहाने घर में घुसे बदमाशों ने महिला को अचेत कर नकदी और आभूषण चोरी कर लिए। घटना रौनाही के रामनगर धौरहरा गांव की है।
स्थानीय निवासी टिर्रू ने बताया कि रविवार को दोपहर में उनकी पत्नी घर पर अकेली थीं। दो युवक पहुंचे और उन्होंने अपने को पावर कारपोरेशन का कर्मचारी बताकर बिजली का मीटर चेक कराने के लिए कहा। युवकों की बात पर विश्वास करके महिला ने उन्हें घर के अंदर बुला लिया। मीटर चेकिंग के बहाने दोनों युवकों ने महिला को कुछ सुंघा दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई।
इसके बाद दोनों युवक घर में रखे आभूषण लेकर चंपत हो गए। होश आने पर महिला ने आस पड़ोस के लोगों एवं पुलिस को इसकी जानकारी। यूपी-112 ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की, लेकिन युवकों का पता नहीं चल सका। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। सीओ योगेंद्र कुमार ने कहाकि प्रकरण की जांच चल रही है। चौकी प्रभारी सत्तीचौरा जितेंद्र सिंह ने बताया प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध लग रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है। भुक्तभोगी पक्ष ने अभी तहरीर नहीं दी है।
पहचान पत्र नहीं दिखाता चेकिंग स्टाफ
जिले में यह पहली ऐसी घटना है जिसमें बदमाशों ने पावर कारपोरेशन का कर्मी बन घर में घुसकर लूटपाट की है। प्राय: किसी भी घर में बिजली आपूर्ति की चेकिंग के लिए जाने वाले कर्मी अपना पहचान पत्र नहीं दिखाते हैं। ऐसे समय में अधिक चेकिंग होती है, जब घर के पुरुष आफिस अथवा दुकान पर होते हैं। घर में महिलाएं अकेली होती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।