Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! यूपी के इस जिले में 20 करोड़ का बाईपास प्रोजेक्ट मंजूर; इन इलाकों की बदल जाएगी तस्वीर

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:28 PM (IST)

    Gonda News | UP News | गोंडा के परसपुर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 20 करोड़ रुपये से बाईपास बनेगा। पांच किलोमीटर लम्बा बाईपास कर्नलगंज बेलसर नवाबगंज और अयोध्या जाने वालों को राहत देगा। गंगरौली रजवाहा की पटरी को चौड़ा करके बाईपास का निर्माण होगा। विधायक अजय सिंह के अनुसार जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    20 करोड़ से परसपुर में बनेगा बाईपास,जाम से मिलेगी निजात।

    जागरण संवाददाता, गोंडा। राहगीरों के जाम में फंसने की समस्या को देखते हुए परसपुर बाजार के पहले 20 करोड़ से बाईपास बनाया जाएगा।

    पांच किलोमीटर लंबा व सात मीटर चौड़ा बाईपास बन जाने के बाद कर्नलगंज से बेलसर, नवाबगंज व अयोध्या जाने वालों को अब परसपुर में जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। यही नहीं अयोध्या,बेलसर व नवाबगंज से बालपुर व कर्नलगंज जाने वाले लोगों को भी जाम से राहत मिल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएन(कर्नलगंज,बेलसर नबाबगंज)मार्ग गिट्टी,बालू लदे ट्रकों व ट्राला के साथ ही 35 से अधिक डबल डेकर बस यही से निकलते हुए दिल्ली तक जाती हैं। इससे मार्ग किनारे स्थित परसपुर नगर पंचायत में हमेशा जाम लगा रहता है। आए दिन जुलूस निकलने से जाम की स्थिति और विकराल हो जाती थी,जिसके चलते कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग जाता है।

    स्थानीय व्यापारियों व राहगीरों के जाम समस्या को देखते हुए बाईपास की मांग की जा रही थी,जिसे व्यय वित्त समिति से स्वीकृत मिल गई है। पांच किलाेमीटर लंबा बाईपास नगर पंचायत के दक्षिण गंगरौली रजवाहा की पटरी को चौडा कर बनाया जाएगा।

    यह नहर आंटा ग्रामीण में सीबीएन मार्ग को चीरकर नगर पंचायत के दक्षिण से सटकर पूरब की ओर निकली है,जो चरौंहा गांव होकर आगे बढ जाती है।

    आंटा से चरौंहा मार्ग तक चार किमी व आठ सौ मीटर सडक नहर की पटरी पर बनेगी तथा दो सौ मीटर सडक चरौंहा से सीबीएन मार्ग को जाने वाली सडक को चौडा करके बनाया जाएगा।

    उन्होंने मुख्यमंत्री से बाईपास की मांग की थी,जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। जमीन की समस्या थी,जो हल हो गई है। इसके लिए गंगरौली रजवाहा पटरी का प्रयोग किया जाएगा। पांच किलोमीटर लंबे बाईपास पर करीब 20 करोड़ 42 लाख रुपये खर्च होंगे। जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।

    -अजय सिंह,विधायक कर्नलगंज