Ayodhya Airport: राम मंदिर की तरह भव्य होगा अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, रन-वे भी बनकर हुआ तैयार
Ayodhya Airport अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण तेजी से हो रहा है। वर्तमान में 22 सौ मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रन-वे भी बनकर तैयार है। ऐसे में एयरपोर्ट को और भव्य बनाने के लिए 30 हजार वर्ग मीटर में बनेगा एक और टर्मिनल तैयार किया जाएगा। एयरपोर्ट प्रबंधन इसका प्रस्ताव तैयार करने में जुटा है।

अयोध्या, नवनीत श्रीवास्तव। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब और भी भव्य होगा। हवाई अड्डे पर एक और टर्मिनल बनाया जाएगा, जो 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्मित होगा। नागरिक उड्डन मंत्रालय ने इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी के स्थानीय प्रबंधन से प्रस्ताव मांगा है। अयोध्या हवाई अड्डा प्रबंधन ने प्रस्ताव तैयार करना आरंभ कर दिया है।
हवाई अड्डे पर निर्माणाधीन टर्मिनल 62 सौ वर्ग मीटर का है। मंदिर की भांति बन रहे इस भवन का निर्माण 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अक्टूबर तक इसका निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। सिविल और इलेक्ट्रिक कार्य पूर्ण होने के बाद नवंबर में एयरपोर्ट अथारिटी की स्थानीय इकाई लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी।
माना जा रहा है कि रन-वे निर्माण का तीनों चरण पूर्ण के बाद एयरपोर्ट पर लोड काफी बढ़ जाएगा। वर्तमान समय में 22 सौ मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रन-वे बन चुका है। इस पर एयरबस-ए 320 उड़ान भर सकता है। एयरपोर्ट अथारिटी की योजना द्वितीय चरण में 3125 मीटर व तृतीय चरण में 3750 मीटर लंबा रन-वे बनाने की है, जिस पर बड़े जहाज भी उतर सकेंगे।
तीसरे चरण के रन-वे के निर्माण के बाद यहां उड़ानों की संख्या काफी बढ़ जाएगी। इसीलिए एक और टर्मिनल बनाने का निर्णय लिया गया है। अति व्यस्त रहने वाले हवाई अड्डों पर दो-दो, तीन-तीन टर्मिनल बने हैं। इसीलिए भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में एक और टर्मिनल को बनाने का निर्णय लिया गया है, जिससे यात्रियों को आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो और किसी एक पर लोड भी अधिक नहीं बढ़े।
इसके निर्माण के लिए भूमि की जांच आदि भी की जाएगी, जिससे भूमि की धारण क्षमता को भी जाना जा सके। अयोध्या एयरपोर्ट के महाप्रबंधक (परियोजना) राजीव कुलश्रेष्ठ ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नए टर्मिनल को बनाने का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।