अयोध्या दीपोत्सव को अंतिम रूप देने की तैयारी शुरू, मंडलायुक्त ने बैठक कर लिया जायजा
अयोध्या में दीपोत्सव मेला को भव्य बनाने की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। मंडलायुक्त राजेश कुमार ने अधिकारियों को 30 सितंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। पर्यटन रथ की तैयारी होम स्टे संचालकों के साथ बैठक गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से समन्वय और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने घाटों की सफाई समय से कराने को कहा।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। प्रांंतीयकृत दीपोत्सव मेला को भव्य, दिव्य एवं विश्व स्तरीय आकर्षक बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारी अपने निर्धारित दायित्वों को गुणवत्ता के साथ समय पूर्ण करें। उसे और अधिक भव्य बनाने के लिए प्रयास करें। नोडल अधिकारी नामित किये गये है।
मंडलायुक्त राजेश कुमार ने कहा कि 30 सितंबर तक निर्माण पूर्ण उसकी सामग्री को भी हटाया जाना है। दीपोत्सव 17 से 19 अक्टूबर तक है। वह आयुक्त सभाकक्ष में परिक्रमा व दीपोत्सव मेला तैयारी बैठक कर रहे थे।
दीपोत्सव में पर्यटन व नगर निगम रथ के बारे में तैयारी को अंतिम रूप देंगे। अपर जिलाधिकारी (नगर) व पुलिस अधीक्षक (नगर) को होम स्टे, होटल व आश्रम आदि के संचालकों के संग बैठक कर एडवाइजरी जारी करना है।
दीपोत्सव में भी प्रज्जवलित दीप व आरती के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से समन्वय करना है। कहा, जिन विभागों के टेंडर, कोटेशन आदि को समय से पहले पूर्ण कर लिया जाए। राम की पैड़ी के लेजर शो और पुराने सरयू पुल पर आतिशबाजी शो के बारे भी तैयारी कर लिया जाए।
पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न स्थानों पर लगने वाली वैरीकेटिंग मजबूत हो तथा मेले की गतिविधियों की मार्क ड्रिल व रिर्हसल भी कर लिया जाए।
दीपोत्सव में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए साधु संतों को एक कार्यक्रम से दूसरे कार्यक्रम ले जाने के लिए, शोभायात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान, श्रद्वालुओं, पर्यटकों, वालंटियर के लिए पार्किंग व ट्रैफिक प्लान की व्यवस्था निर्धारित की जाए।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कार्यदायी संस्था घाटों के सुंदरीकरण समय पर पूर्ण करने तथा दीपोत्सव के लिए चिंहित घाटों की साफ सफाई समय से कराने को कहा।
यह भी पढ़ें- Ayodhya News: दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, पंडाल में CCTV कैमरा लगाने के निर्देश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।