Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ayodhya Deepotsav: अलौकिक आभा से जगमगा उठा राम मंदिर, हुई भव्य साज-सज्जा; देखें PHOTOS

    Updated: Mon, 28 Oct 2024 12:14 PM (IST)

    रामलला के प्रतिष्ठित होने के बाद मनाए जा रहे प्रथम दीपोत्सव की अलौकिक आभा रामजन्मभूमि पथ से दिखने लगी है। 70 एकड़ के रामजन्मभूमि परिसर में स्थित राम मंदिर सहित सभी निर्माणाधीन प्रखंडों की भव्य सजावट हो गई है। सभी प्रवेश द्वारों पर तोरण द्वार बन रहे हैं। भांति-भांति के फूलों से वंदनवार सजाए जा रहे हैं। दीपोत्सव के लिए विशेष प्रकार के दीपकों का प्रबंध हो चुका है।

    Hero Image
    दीपोत्सव के लिए जगमगाने लगा राम मंदिर। सिंह द्वार से ही हो गई है विशेष साज-सज्जा।- सौ. ट्रस्ट

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। करोड़ों सनातन धर्मियों की आस्था का संवाहक राम मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा है। रामलला के प्रतिष्ठित होने के बाद मनाए जा रहे प्रथम दीपोत्सव की अलौकिक आभा रामजन्मभूमि पथ से दिखने लगी है। 70 एकड़ के रामजन्मभूमि परिसर में स्थित राम मंदिर सहित सभी निर्माणाधीन प्रखंडों की भव्य सजावट हो गई है। सभी प्रवेश द्वारों पर तोरण द्वार बन रहे हैं। भांति-भांति के फूलों से वंदनवार सजाए जा रहे हैं। दीपोत्सव के लिए विशेष प्रकार के दीपकों का प्रबंध हो चुका है। इन्हें परिसर के प्रत्येक प्रखंड में प्रज्वलित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राण प्रतिष्ठा के बाद के प्रथम दीपोत्सव को अविस्मरणीय व अकल्पनीय बनाने के लिए राम मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं। पूरे परिसर को देश-विदेश के मनोहारी फूलों से सजाया जा रहा है। रंग-बिरंगी लाइटों के माध्यम से परिसर के प्रत्येक खंड प्रकाशमान हो गए हैं।

    दीपोत्सव के दिन परिसर में एक लाख दीये प्रज्वलित किए जाएंगे, लेकिन ये दीपक ऐसे होंगे कि इनसे किसी भवन पर दाग या कालिख नहीं लगेगा। इन विशिष्ट दीपकों को सज्जित करने की जिम्मेदारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बिहार कैडर के स्वैच्छिक सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक आशु शुक्ला को सौंपी गई है। उनके निर्देशन में मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाने की विशेष योजना तैयार की गई है। परिसर को कई खंडों और उपखंडों में विभाजित कर सजावट कराई जा रही है।

    सभी प्रवेश द्वारों पर तोरण द्वार बन रहे हैं। ट्रस्ट ने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए बड़ी सुविधा प्रदान की है। अब श्रद्धालु चार दिन (29 अक्टूबर से एक नवंबर) तक रात 12 बजे तक रामजन्मभूमि पथ से मनोहारी छटा निहार सकेंगे और साज-सज्जा की तस्वीरें खींच इस अलौकिक छटा को अविस्मरणीय बना सकेंगे।

    51 हजार दीपों से जगमग हो उठा श्रृंगी ऋषि आश्रम

    संवाद सूत्र, महबूबगंज (अयोध्या)। श्रृंगी ऋषि बाबा सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय श्रृंगी ऋषि आश्रम धाम महोत्सव के समापन पर भव्य दीपोत्सव आयोजित किया गया। जब 51 हजार दीप एक साथ जले तो पूरा आश्रम परिसर जगमग हो उठा। भगवान श्रीराम के जन्म के सूत्रधार महर्षि श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली भक्ति और आस्था में डूबी रही।

    महोत्सव से जुड़े मधुवन सिंह और उदयभान गुप्त ने बताया कि आसपास के सभी गांवों की महिलाएं और विभिन्न विद्यालयों के हजारों स्कूली छात्रों के प्रयास से यह महोत्सव सफलता की कसौटी पर खरा उतरने में सफल रहा। दीपोत्सव में अतिथि के रूप में विधायक अभय सिंह और मेयर महंत गिरीशपति त्रिपाठी तथा जिला पंचायत सदस्य सोनू पहलवान उपस्थित रहे। मेयर व विधायक ने यहां विभिन्न मंदिरों में माथा टेका और दीपोत्सव के साक्षी बन कर अपनी आस्था निवेदित की।

    यह भी पढ़ें: दीपावली पर अभेद होगी अयोध्या, रामजन्मभूमि की सुरक्षा संभालेंगे 200 कमांडो; ड्रोन से भी होगी निगरानी