अयोध्या दीपोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी विशेष सुविधा, अस्थाई दुकानों के लिए प्रशासन ने बनाई रणनीति
अयोध्या में दीपोत्सव के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। एसडीएम सदर रामप्रसाद तिवारी के नेतृत्व में श्रृंगारहाट और नयाघाट जैसे क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। आगामी पर्वों को देखते हुए रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना है इसलिए सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

संवाद सूत्र, अयोध्या। दीपोत्सव में रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस रास्ता साफ कराने में लग गई है। फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ-साथ मार्ग पर कब्जा कर स्थापित की गयीं अस्थायी दुकानों को भी हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
गुरुवार को एसडीएम सदर रामप्रसाद तिवारी व सीओ कानून-व्यवस्था आशुतोष तिवारी तथा सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार के संयुक्त नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान उन दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पहले चलाया गया, जहां श्रद्धालुओं की सर्वाधिक संख्या होती है।
रामनगरी में बढ़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या
राम मंदिर से श्रृंगारहाट एवं नयाघाट से पुराने सरयू पुल की ओर फुटपाथ एवं सड़क पर लगी अस्थाई दुकानों को हटवाया गया। सीओ कानून-व्यवस्था ने बताया कि आगामी पर्वों को लेकर रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी।
रामनगरी में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए अतिक्रमण हटाया जाना आवश्यक है। ताकि फुटपाथों पर पैदल यात्री आराम से आवागमन कर सकें। कुछ दिनों बाद दीपोत्सव भी है।
इसे लेकर रामनगरी में यातायात संचालन की बाधाएं दूर की जा रही हैं। यातायात के लिए बड़ी समस्याओं में अतिक्रमण भी है।
इसे देखते हुए प्रशासन एवं नगर निगम के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। रामनगरी की जनता से अपील है कि फुटपाथ एवं मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण न करें।
यह भी पढ़ें- एक ही रात में 18 स्थानों से पुलिस को मिली ड्रोन उड़ने की सूचना, हूटर बजाती दौड़ती रही UP-112 टीम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।