Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन के पिता के नाम पर गठित ट्रस्ट ने अयोध्या में खरीदी जमीन, पहले भी चर्चा में आ चुके हैं Big B

    Amitabh Bachchan महानायक अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन की स्मृति में गठित ट्रस्ट ने अयोध्या में 40 बिस्वा जमीन ( Land in Ayodhya ) खरीदी है। यह जमीन तिहुरा माझा में स्थित है और इसकी कीमत 86 लाख रुपये से अधिक है। ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट अभी उपलब्ध नहीं है इसलिए भविष्य में ट्रस्ट की कार्ययोजना का पता नहीं चल सका है।

    By Anand Mohan Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 07 Mar 2025 08:17 AM (IST)
    Hero Image
    अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन की स्मृति में गठित ट्रस्ट ने जमीन खरीदी है। जागरण

    आनंदमोहन, अयोध्या। प्रख्यात सिने स्टार अमिताभ बच्चन का सामाजिक सरोकारों के माध्यम से अयोध्या से जुड़ाव होने जा रहा है। जुड़ाव का माध्यम उनके पिता और हिंदी साहित्य को ‘मधुशाला’ जैसी कालजयी रचना देने वाले प्रख्यात साहित्यकार हरिवंशराय बच्चन की स्मृति में गठित ट्रस्ट बनने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी ट्रस्ट के नाम अयोध्या के तिहुरा माझा में महानायक ने 40 बिस्वा भूमि खरीदी है, जिसकी कीमत 86 लाख रुपये से अधिक है। भूमि एचओएबीएल रियलटेक (अभिनंदन ग्रुप लोढ़ा) प्रालि महाराष्ट्र से एक माह पहले 31 जनवरी को क्रय की गयी है।

    हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के पक्ष में राजेश ऋषिकेश यादव, रेजिडेंट आफ 51 अपार्टमेंट, 16 हंसराज लेन पुलिस स्टेशन के पीछे बैक्यूला विक्टोरिया गार्डन मुंबई ने उप निबंधक (सदर) कार्यालय से भूमि की रजिस्ट्री करायी है। ट्रस्ट की अभी आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध न होने से भविष्य में ट्रस्ट की कार्ययोजना का पता नहीं चल सका।

    इसे भी पढ़ें- क्या अयोध्या में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते हैं दहशतगर्द, पिछले 7 सालों में चार चेहरे हुए उजागर

    सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर के पक्ष में निर्णय आने के बाद पहली बार अमिताभ बच्चन का नाम तब सामने आया जब तिहुरा माझा में आधुनिक आवासीय कालोनी विकसित करने आए अभिनंदन ग्रुप लोढ़ा के प्रतिनिधि की तरफ से बताया जाने लगा कि सदी के सबसे बड़े नायक अमिताभ बच्चन भी उस आवासीय कालोनी में जमीन लेंगे। उस वक्त अमिताभ बच्चन के तिहुरा माझा में जमीन खरीदने को लेकर तरह-तरह के चर्चे रहे।

    अयोध्या राम मंदिर। जागरण


    कोई इसे अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप की ब्रांडिंग तो कोई कुछ और बताने लगा। समय के साथ इन चर्चाओं पर विराम लग गया। अमिताभ बच्चन का नाम भी भूमि खरीदने वालों की चर्चा से ओझल हो गया। लंबे इंतजार के बाद राजेश ऋषिकेश यादव ने हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से अब भूमि की रजिस्ट्री करायी है।

    तिहुरा माझा में बहुत बड़ी आवासीय कालोनी अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप विकसित कर रहा है। यह आवासीय कालोनी नयाघाट- अयोध्या से दशरथ समाधि तक बने सरयू नदी के तटबंध के किनारे है। नदी का यह तटबंध करीब 15 किमी लंबा है। लोक निर्माण विभाग इसकाे चौड़ा करवा रहा है।

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ से बढ़ा राम मंदिर का कोष: 45 दिनों में रामलला को रिकॉर्ड इतने रुपये चढ़े, विदेशी मुद्राओं का भी मिला दान

    आवास विकास परिषद भी माझा बरहटा, शाहनवाजपुर व तिहुरा माझा में ग्रीन फील्ड टाउनशिप (नव्य अयोध्या) तीन चरण में बसाने में लगी है। पहले चरण के लिए वह लगभग भूमि की रजिस्ट्री करा चुकी है। सड़कों का निर्माण शुरू है। परिषद के अनुसार कई राज्य अयोध्या में गेस्ट हाउस के लिए ग्रीन फील्ड टाउनशिप में प्लाट पसंद कर चुके हैं।