Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milkipur By Election: मिल्कीपुर में 30 जनवरी को डिंपल यादव, प्रिया सरोज... तो 3 फरवरी को अखिलेश यादव करेंगे रोड शो

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 04:44 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन तीन फरवरी को रोड शो करेंगे। वह सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पक्ष में रोड शो प्रारंभ करेंगे। इससे पहले उनकी पत्नी व सांसद डिंपल यादव मछलीशहर से सांसद प्रिया सराेज और मछलीशहर की विधायक रागिनी सोनकर 30 जनवरी को सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में रोड शो करेंगी।

    Hero Image
    मिल्कीपुर में 3 फरवरी को अखिलेश यादव करेंगे रोड शो। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, मिल्कीपुर (अयोध्या)। मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन तीन फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रोड शो करेंगे। वह सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र व सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पक्ष में मिल्कीपुर विस क्षेत्र के पांच नंबर ट्यूबवेल मैदान से अपना रोड शो प्रारंभ करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि अभी उनका विस्तृत कार्यक्रम सामने नहीं आया है, लेकिन पांच फरवरी को मतदान से पूर्व उनके रोड शो को लेकर सपाइयों में उत्साह है।

    इससे पूर्व उनकी पत्नी व सांसद डिंपल यादव, मछलीशहर से सांसद प्रिया सराेज और मछलीशहर की विधायक रागिनी सोनकर 30 जनवरी को सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में रोड शो करेंगी। वह कुमारगंज के महर्षि वामदेव आश्रम से मोहली स्थित बाबा भीखादास आश्रम तक लगभग 12 किमी. लंबा रोड शो करेंगी।

    सपा के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रोड शो को सफल बनाने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि रोड शो में पार्टी के बड़े नेता भी सम्मिलित हो सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें- Milkipur By Election: कौन हैं रामचंद्र यादव, जिन्हें योगी आदित्यनाथ ने सौंपी सपाई वोटरों में सेंधमारी की जिम्मेदारी

    मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। इसी बाबत 25 जनवरी को सीएम योगी मिल्कीपुर पहुंचे। हरिंग्टनगंज बाजार के पलिया चौराहे पर आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर प्रहार करते हुए उसके नेताओं के कृत्य उजागर करके पीडीए समीकरण को ध्वस्त करने की रणनीति अपनाई तो जनसभा के बाद विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार में जुटे मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक भी की।

    इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक रामचंद्र यादव के राजनीतिक अनुभव के दृष्टिगत उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी।

    रामचंद्र यादव ने मिल्कीपुर से किया राजनीतिक जीवन शुरू

    मिल्कीपुर की पड़ोसी विधानसभा रुदौली से विधायक रामचंद्र यादव इसी विधानसभा क्षेत्र के घटौली गांव के मूल निवासी हैं। उन्होंने मिल्कीपुर से ही अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था। वह इस क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हैं और रुदौली से लगातार तीसरी बार विधायक हैं। उनकी समाज के विभिन्न वर्गों में पकड़ मजबूत मानी जाती है। रुदौली में रहते हुए भी वह मिल्कीपुर के लोगों के सुख-दुख में शामिल होते हैं।

    इसे भी पढ़ें- Milkipur By Election: ‘धर्मगुरुओं’ के व‍िजय मंत्र से BJP की जीत पक्‍की? व‍िपक्षी दलों को सता रहा किस बात का डर; पढ़ें रिपोर्ट