Ayodhya Road Accident: रामनगरी के सरयू पुल पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत; कार चालक फरार
Ayodhya Road Accident रामनगरी के पुराने सरयू पुल पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बस्ती जिले के परशुरामपुर इमिलिया निवासी देवी प्रसाद एवं पंचम के रूप में हुई है। दोनों बाइक से बस्ती की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने बाइक में टक्कर मार दी।

संवाद सूत्र, अयोध्या। Ayodhya Road Accident: रामनगरी के पुराने सरयू पुल पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बस्ती जिले के परशुरामपुर इमिलिया निवासी देवी प्रसाद एवं पंचम के रूप में हुई है। दोनों बाइक से बस्ती की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
लग्जरी कार का चालक फरार
पुलिस ने लग्जरी कार को कब्जे में ले लिया है। उसका चालक फरार है। हादसे के बाद सरयू पुल पर लंबा जाम लग गया। कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में लिया तथा जाम हटवाकर यातायात बहाल कराया। वाहन पर गोंडा का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।