Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Road Accident: रामनगरी के सरयू पुल पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत; कार चालक फरार

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 05:52 PM (IST)

    Ayodhya Road Accident रामनगरी के पुराने सरयू पुल पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बस्ती जिले के परशुरामपुर इमिलिया निवासी देवी प्रसाद एवं पंचम के रूप में हुई है। दोनों बाइक से बस्ती की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने बाइक में टक्कर मार दी।

    Hero Image
    रामनगरी के सरयू पुल पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

    संवाद सूत्र, अयोध्या। Ayodhya Road Accident: रामनगरी के पुराने सरयू पुल पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बस्ती जिले के परशुरामपुर इमिलिया निवासी देवी प्रसाद एवं पंचम के रूप में हुई है। दोनों बाइक से बस्ती की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लग्जरी कार का चालक फरार

    पुलिस ने लग्जरी कार को कब्जे में ले लिया है। उसका चालक फरार है। हादसे के बाद सरयू पुल पर लंबा जाम लग गया। कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में लिया तथा जाम हटवाकर यातायात बहाल कराया। वाहन पर गोंडा का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित है।

    यह भी पढ़ें - Siddharthngara Accident News: बोलेरो से भिड़ी अनियंत्रित बाइक; हादसे में एक युवक की मौत; दूसरा घायल

    यह भी पढ़ें - UP News: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम ने अनुबंधित बस में मारी टक्कर, छह की मौत, 25 घायल